आरा : हत्या करने के बाद आरोपित खुलेआम घूम कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं . यही नहीं केस उठाने और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. इस घटना से निर्मल का पूरा परिवार दहशत में हैं. बता दें कि एक सितंबर को कोइलवर थाना क्षेत्र के पचरुखियां गांव में नामजद लोगों द्वारा राजकुमार उपाध्याय को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था,
जिन्हें इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भरती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी . वहीं मृतक के परिजनों के बयान पर आठ लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी गयी थी . अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. वहीं लगातर केस उठाने की धमकी दे रहे हैं जिससे पूरा परिवार दहशत में हैं. समय रहते इनको अगर गिरफ्तार नहीं किया गया तो कोई भी घटना घट सकती हैं.