Advertisement
पूर्व पीएम वाजपेयी का जन्मदिन व महामना मदन मोहन मालवीय की जंयती संपन्न
बंटी गयीं मिठाइयां आरा : भाजपा के भीष्म पितामह सह पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न डॉ अटल बिहारी वाजपेयी जन्मदिन एवं महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती विभिन्न संगठनाें द्वारा मनाया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह की अध्यक्षता में शीतल टोला में अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन सुशासन दिवस के रूप में मना. कार्यक्रम में […]
बंटी गयीं मिठाइयां
आरा : भाजपा के भीष्म पितामह सह पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न डॉ अटल बिहारी वाजपेयी जन्मदिन एवं महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती विभिन्न संगठनाें द्वारा मनाया गया.
भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह की अध्यक्षता में शीतल टोला में अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन सुशासन दिवस के रूप में मना. कार्यक्रम में ई धीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र प्रजापति, सूर्यकांत पांडेय, डॉ हरेंद्र पांडेय, राजेंद्र तिवारी, डॉ रमेश कुमार सिन्हा, अशोक श्रीवास्तव, लव पांडेय, सुशील मिश्रा, सीडी शर्मा, सूर्यनाथ सिंह, प्रो राणा प्रताप सिंह, विजय सिंह आदि थे.
वहीं भाजयुमो जिलाध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया. कार्यक्रम में भाजपा नेता कौशल विद्यार्थी, भाजायुमो उपाध्यक्ष डॉ अमर, पवन सिंह, रंगबहादुर यादव, संजय कुमार सिंह, मनीष, महेंद्र सिंह, रोहित, बसंत आदि थे. वहीं महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती अखिल भारतीय जनसंघ जिला इकाई द्वारा मनायी गयी. प्रदेश अध्यक्ष आचार्य भारत भूषण पांडेय ने कहा कि वे दृढ़ निश्चिय एवं समर्पित व्यक्ति थे, जिनकी अमरकीर्ति काशी हिंदु विश्वविद्यालय के रूप में विद्यमान है.
इस मौके पर सत्येंद्र नारायण सिंह, अजय कुमार पाठक, ध्रुव कुमार सिंह, अखिलेश्वर नाथ तिवारी, सुरेंद्र कुमार मिश्र, डॉ मृत्युंजय कुमार, विश्वनाथ दूबे, दशरथ तिवारी, महेंद्र पांडेय आदि थे. वहीं विद्वत परिषद द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती और अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ उमाशंकर पांडेय एवं मंच संचालन रामेश्वर मिश्र ने किया. वक्ताओं ने इन दिनों विभूतियों के व्यक्तित्व के कई समानताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि एक महामना और उदार मना है.
दल विरोधी होने के बाद भी दोनों भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष होकर एक ने शिक्षा और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में प्रतिमान स्थापित किया, तो दूसरे ने विकास और विदेश नीति के क्षेत्र में झंड़े गाड़े.
इस अवसर पर डॉ राम तवक्या सिंह, डॉ विश्वनाथ प्रसाद सिंह, राकेश कुमार तिवारी, डॉ सत्य नारायण उपाध्याय, डॉ किरण कुमारी, वेद निधि शर्मा, रंगजी सिंह, विश्वनाथ दूबे, डॉ दिवाकर पांडेय आदि थे. वहीं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर गरीबों के बीच कंबल बांटा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिद्वार पांडेय एवं संचालन यज्ञ नारायण तिवारी ने किया. इस मौके पर हरेकृष्ण उपाध्याय, संजय कुमार पांडेय, कैलाश तिवारी, अखिलेश बाबा, सरोज पांडेय आदि थे.
पीरो संवाददाता के अनुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर मुख्यालय के अलावा कस्बाई इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गयी़ इस मौके पर बाजपेयी के प्रषंसकों व पार्टी कार्यकताओं ने मिठाई बांट कर जश्न मनाया और अपने नेता के बेहतर स्वास्थ्य व लंबी उम्र की कामना की.
पीरो में भाजपा नेता कृष्णा प्रसाद की देखरेख में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के नगर अध्यक्ष मदन स्नेही, दुर्गा राज, भरत राय, सच्चिदानंद प्रसाद, भीम ओझा, सुनील चौरसिया, दिनेश कुमार सिन्हा, इंद्रमणी सिंह, मोतीलाल सिंह, शशी कुमार, मुन्ना प्रसाद आदि ने श्री बाजपेयी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि उनके जैसे राष्ट्रभक्त नेता की देश को जरूरत है़ इस मौके पर वक्ताओं ने बाजपेयी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने एक राजनीतिज्ञ के रूप में देश के सामने एक मिसाल रखी है़
दूसरी ओर भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरिजी तिवारी की देखरेख में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में आशा सिंह कुशवाहा, मृत्युंजय तिवारी, अभय सिंह, विनोद सिंह, परशुराम तिवारी, नागेंद्र सिंह, गंगासागर उपाध्याय, ललन राय, राहुल साह व कुसुम देवी ने श्री बाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया़ मौजूद लोगों ने पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंती के मौके पर उन्हें भी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया़
वहीं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंती के मौके पर भी अनुमंडल क्षेत्र में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा के साथ उन्हें याद किया गया़
स्थानीय धर्मशाला परिसर में कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लक्ष्मण आजाद, अधिवक्ता रामसेवक सिंह, राहुल मिश्रा, मोनू कुमार, सूरज चंद्रवंशी, विजय केशरी, शेर मोहम्मद खान और आशा देवी ने मालवीय जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण करने के बाद उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने समय में आभावों के बीच विश्व स्तर की काशी विश्वविद्यालय की स्थापना कर उन्होंने पूरे विश्व को अपनी क्षमता का परिचय दे दिया़ मौके पर मौजूद लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हें भी बधाई देते हुए कहा कि देश के सर्वागीण विकास और समरस समाज की स्थापना के लिए देश के महान विभूतियों से प्रेरणा लेने की जरूरत है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement