आरा : नागरिकों की सभी समस्याओं की जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ समाज की भी है. नशाखोरी की भी समस्या उनमें से एक है. यदि इस समस्या के समाधान के लिए सरकार आगे आ रही है तो उसका स्वागत किया जायेगा. साथ ही सरकार द्वारा प्रारंभ किये जा रहे नशा मुक्ति केंद्र के संचालन एवं उसके कर्मचारियों के प्रशिक्षण में हर संभव सहयोग किया जायेगा. उक्त बातें सद्भावना समाज कल्याण समिति के संस्थापक एवं मनोवैज्ञानिक डॉ धनंजय कुमार तिवारी ने कही.
डॉ तिवारी ने सरकार द्वारा नशापीड़ितों के लिए प्रत्येक जिले में नशा मुक्ति केंद्र प्रारंभ करने को सराहनीय प्रयास बताया. समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे तो पूर्व में नशा मुक्ति केंद्र की आवश्यकता एवं संचालन का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया गया है. लेकिन, उस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई.
दोबारा इस आशय का प्रस्ताव संबंधित विभाग एवं सरकार तक भेजा जायेगा. इस मौके पर सत्येंद्र प्रसाद, अमरेंद्र कुमार, राजेश रंजन, नीरज, मृत्युंजय कुमार, जितेंद्र, संतोष, सुनील, अरविंद ओझा, नीरज ओझा, केके तिवारी, राजेश सिंह आदि उपस्थित थे.