आरा : भाकपा माले धरहरा ब्रांच कमेटी के कार्यकर्ता संजय कुमार के राज कोट गुजरात में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद शोक सभा धरहरा में हुई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए. शोक सभा में संजय कुमार के तैलचित्र पर माले राज्य कमेटी सदस्य व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, नगर सचिव […]
आरा : भाकपा माले धरहरा ब्रांच कमेटी के कार्यकर्ता संजय कुमार के राज कोट गुजरात में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद शोक सभा धरहरा में हुई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए. शोक सभा में संजय कुमार के तैलचित्र पर माले राज्य कमेटी सदस्य व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद,
नगर सचिव दिलराज प्रीतम, ब्रांच सचिव अवधेश कुमार, रंग कर्मी अजिताभ कुमार, सुरेंद्र, संजय कुमार के माता पिता एवं उनकी पत्नी ने माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने कहा कि संजय कुमार ने समाज को बेहतर बनाने का सपना देखा था, इसको लेकर वे पार्टी से जुड़ लगातार कार्य कर रहे थे. शोक सभा में संतोष, अनुज, अरूण, लाल बाबू महतो, शेखर आदि थे.
दूसरी ओर, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ अमजद अली खा के निधन पर शोक सभा आयोजित की गयी. शोकसभा के बाद विश्वविद्यालय में कार्य स्थगित कर दिया गया. शोकसभा में प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी थे.
वहीं, अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी महासंघ के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ललीतेश्वर प्रसाद साही की पत्नी माधुरी साही के निधन पर शोकसभा आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता रघुनंदन सिंह ने की. इस मौके पर रामाधार तिवारी, डॉ रामानुज पांडेय, राधेश्वर प्रसाद, बद्रीनारायण, गोपाल प्रसाद, अशोक कुमार सिंह आदि थे.