आरा : भोजपुर के जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव ने वैज्ञानिक ढंग से धान उत्पादन का संग्रह किये जानेवाले नमूना का निर्धारित प्लॉट पर जाकर किया. जिलाधिकारी की उपस्थिति में फसल जांच कटनी रिपोर्ट के तहत एक हेक्टेयर में लगे धान की फसल को काट कर कुल उत्पादन का आकलन किया गया.
जिलाधिकारी ने बताया कि गड़हनी प्रखंड के सुअरी गांव स्थित राजीव कुमार नामक किसान के खेत में लगे वेरायटी एमटीयू 7029 धान का उत्पादन का आकलन किया गया. इस दौरान एक हेक्टेयर भूमि में लगे धान की फसल को काट कर फसल जांच कटनी प्रयोग के माध्यम से उत्पादन का सही आकलन किया गया. एक हेक्टेयर में धान का 81.2 क्विंटल धान का उत्पादन प्राप्त हुआ है. इस अवसर पर अनुमंडलाधिकारी सदर नवदीप शुक्ला,
जिला कृषि पदाधिकारी राम गोविंद सिंह, आत्मा के परियोजना निदेशक शिलाजीत सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, आत्मा के सहायक परियोजना निदेशक राणा राजीव रंजन सिंह, बीडीओ, सीओ,बीएओ सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.