आरा : भाकपा माले द्वारा जगदीश मास्टर व रामायण का 43वां शहादत दिवस शहर स्थिम स्मारक स्थल एवं एकवारी, आयर, बिहिया स्थित स्मारक स्थल पर मनाया गया. कार्यक्रम में भाकपा माले नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. आरा स्थित स्मारक स्थल पर तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, जिला सचिव जवाहर प्रसाद, परशुराम सिंह, नगर सचिव दीलराज प्रीतम, क्यामुद्दीन, यदुनंदन चौधरी, सुनील चौधरी, सत्यदेव कुमार, गोपाल प्रसाद, राजू प्रसाद उपस्थित थे.
इन दोनों शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. वक्ताओं ने कहा कि जगदीश मास्टर भोजपुर जिले के एकवारी गांव के तथा रामायण आयर गांव के निवासी थे. इन दोनों के गरीबों के मान सम्मान एवं अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी थी. इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. मास्टर जगदीश शिक्षक की नौकरी छोड़ कर किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे और रामायण जी मजदूर वर्ग से आयर गांव के निवासी थे.