आरा : नवादा थाना क्षेत्र के नवादा में शनिवार को हेवेंस रेस्टोरेंट में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया था. इस दौरान आपत्तिजनक स्थिति में 19 युवक और 15 लड़कियां पकड़ी गयी थीं. सभी लड़कियों को शनिवार को महिला हेल्पलाइन के जिम्मे सौंप दिया गया, जहां से उनके परिजन बांड भर कर ले जायेंगे.
वहीं, तीन लड़कियों के परिजन अब भी मिलने के लिए नहीं आये हैं. ऐसे में इनको महिला हेल्पलाइन के हवाले कर दिया गया है़ बता दें कि छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए थे. इसके बाद लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी थी. इससे पहले भी बाबू बाजार से पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था.