जगदीशपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में कृषि विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक राम विशुन सिंह लोहिया ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सूचना सलाह केंद्र के अध्यक्ष सच्चितानंद सिंह तथा संचालन कृषि समन्वयक रणविजय सिंह ने किया.
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक राम विशुन सिंह ने किसानों के लिए चलाये जा रहे योजनाओं को समझाने तथा समय रहते अनुदानित दर पर मिलनेवाले बीज व अन्य सामग्री को मुहैया कराने की बात कही. वहीं कृषि विशेषज्ञ तथा अन्य वक्ताओं ने ज्यादा उत्पादन के लिए किसानों को मिट्टी जांच कराने सहित अन्य जानकारियां दी.
इस मौके पर किसानों के बीच स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. इस मौके पर जिला पार्षद गोरखनाथ सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष विनय मिश्रा, उप प्रमुख गोरख सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, सीओ अमित कुमार, कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार, किसान सलाहकार धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सहार संवाददाता के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस के अवसर पर स्थानीय प्रतिनिधि भवन में किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया,
जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव रंजन ने किसानों को संबोधित करते हुए खेती करने एवं खेतों की मिट्टी जांच कराने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. वही प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों के 117 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण सहार पश्चिमी की जीप सदस्य रामावती देवी एवं बीएओ राजीव रंजन द्वारा किया गया. इस मौके पर समन्वयक अजय कुमार, प्रदीप कुमार, किसान सलाहकार जितेंद्र कुमार, रजिंद्र कुमार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.