23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

47 गांवों का दखल दहानी कार्य पूरा

आरा : जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के अथक प्रयास के बाद एनएच 30 और एनएच 84 तथा सकड्डी-नासरीगंज राज्य उच्च पथ 81 का फोरलेन चौड़ीकरण अभियान के मार्ग में आनेवाली भूमि अधिग्रहण की अड़चन दूर होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. जिला भू-अर्जन कार्यालय ने भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई तेज कर दी है. इसके साथ […]

आरा : जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के अथक प्रयास के बाद एनएच 30 और एनएच 84 तथा सकड्डी-नासरीगंज राज्य उच्च पथ 81 का फोरलेन चौड़ीकरण अभियान के मार्ग में आनेवाली भूमि अधिग्रहण की अड़चन दूर होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. जिला भू-अर्जन कार्यालय ने भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई तेज कर दी है.

इसके साथ ही इन सड़क निर्माण कार्य को लेकर होने वाले 697.18 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 3 ए , 3 डी एवं 3 जी की कार्रवाई पूरी कर ली गयी है. वहीं 55 गांवों में 47 गांवों की दखल-दहानी दे दिया गया है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय राज्य मार्ग 30 और राष्ट्रीय राज्य मार्ग 84 के फोर लेन सड़क निर्माण को लेकर 55 गांव के कुल 697.18 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है,

जिसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण से भूमि अर्जन को लेकर जिला भू-अर्जन कार्यालय को 847005000 करोड़ रुपये की राशि अब तक प्राप्त हुई है. वहीं सकड्डी-नासरीगंज राज्य उच्च पथ 81 के लिए बीएसआरडीसी से भू-अर्जन कार्यालय को 21 करोड़ रुपये की राशि मिली हुई है. उन्होंने कहा कि अधियाची विभाग से पुरानी नीति के अनुरूप राशि प्राप्त हुई है,

जबकि नयी नीति 2014 प्रभावी हो जाने के कारण पुराने दर से भुगतान प्राप्त करने में रैयतों द्वारा अभिरूची नहीं ली जा रही है. जिन गांवों का भूमि अधिग्रहण होना है,

उन ग्राम में पंचाट घोषणा कर दी गयी है तथा धारा 12 के तहत नोटिस निर्गत कर दी गयी है. पुन: मुआवजा भुगतान के लिए रैयतों को नोटिस द्वारा सूचना दी जा रही है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि पिछले दिनों इस संबंध में हुई बैठक के बाद रैयतों के बीच मुआवजा राशि भुगतान को लेकर कैंप लगाने का भी कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें