संदेश : प्रखंड में लोक आस्था का महान पर्व को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह हैंं. इस धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन छठ व्रर्तियों ने दिन भर का उपववास रखकर संध्या समय स्थानीय जलाशयों में स्नान कर शुद्घता के साथ अरवा चावल दूध एवं गुड़ से निर्मित प्रसाद को बनाकर खरना किया तथा लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया.
इस चार दिवसीय छठ पर्व को लेकर व्रतियों के साथ-साथ लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा हैं. वहीं संदेश, अजीमाबाद, अखगांव, बजार के साथ-साथ हर गांवों में छठ पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा गांव से छठ घाटों तक व्रर्तियों को अर्घ्य अर्पित करने आने- जाने में कोई असुविधा पैंदा नहीं हो रास्तें की साफ-सफाई एवं घाटों तक रंग-बिरंगी रौशनी की व्यवस्था करने में जुटे है.
वहीं आज पहला अर्घ को किरकिरी अजीमाबाद छठ पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, सदस्य लक्षमण सिंह, रिंकू सिंह, अशोक यादव, बिनोद भगत, हरिदयाल सिंह, सुमेन्द्र सिंह ने बताया कि अजीमाबाद थाना के निकट सोन नद के घाट पर अवस्थि सूर्य मंदिर के समीप छठ व्रतियों के लिए रात्री में ठहरने के लिए टेंट समियाना के साथ-साथ रात्रि में मनोरंजन के लिए पर्दा सिनेमा के साथ भक्ति नाटक, रामायण आदि देखने की व्यवस्था की गयी हैं.
वहीं चरपोखरी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के नगरी, मनैनी, गड़हनी और चरपोखरी बाजारों पर सड़क के किनारे छोटी-छोटी नई दुकानें सजी रहीं. खरना के दिन सोमवार को श्रद्धालु ने छठ पूर्व को ले कर बाजारों में खरीदारी की. प्रखंड के सभी गांवों में पारंपरिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ लोग छठ पूजा मनाने की तैयारी में जूटे रहे. हर गांव में छठ मइया होइ ना सहाय,आदित होइ न सहाय…. आदि गीत बजते रहे.