आरा : विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी राज किशोर शर्मा के जगजीवन मार्केट स्थित कपड़ा दुकान में गुरुवार के अहले सुबह आग लग गयी, जिससे आसपास के इलाको में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया इस घटना में दुकान में रखे लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर खाक हो गयी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया . आग लगने के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गयी है. इधर आग बुझने तक सदर एसडीओ अनिल कुमार तथा नगर थानाध्यक्ष घटना स्थल पर डटे रहे.
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के अतिव्यस्तत्म मार्केट जगजीवन बाजार स्थित दुकान में आग लग गयी. आग पर जब तक काबू पाया जाता लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. आग के लपटों को देख पूरी तरह डर गये,
लोग इधर-उधर भागने लगें. आसपास के दुकानदार व पुलिस की तत्परता से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष एस के शाही ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला है कि आग लगने की वजह शॉट सर्किट ही है फिर भी पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं पीड़ित परिवार से मिलने आरा विधायक अनवर आलम, अमित केसरी व अन्य पहुंचे जहां हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.