Advertisement
आरा में मारपीट, अंगुली काटी
राजनीतिक रंजिश. मनचाहे प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर हिंसक झड़प मनचाहे प्रत्याशी को वोट नहीं देने के कारण कई जगहों पर मारपीट के मामले सामने आये. भोजपुर में बड़हरा के नथमलपुर, गजराजगंज के नवादा बेन, जगदीशपुर व तरारी क्षेत्रों में मारपीट हुई़ इधर, सारण के सोनपुर में भी दो गुटों में गोलीबारी हुई तथा […]
राजनीतिक रंजिश. मनचाहे प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर हिंसक झड़प
मनचाहे प्रत्याशी को वोट नहीं देने के कारण कई जगहों पर मारपीट के मामले सामने आये. भोजपुर में बड़हरा के नथमलपुर, गजराजगंज के नवादा बेन, जगदीशपुर व तरारी क्षेत्रों में मारपीट हुई़ इधर, सारण के सोनपुर में भी दो गुटों में गोलीबारी हुई तथा जहानाबाद में दंपती की पिटाई कर दी गयी.
आरा : तीसरे चरण के मतदान के दौरान बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव में वोट डालने को लेकर विवाद हुआ था़ इसके बाद बुधवार की देर रात दबंगों ने एक गुट के लोगों के साथ मारपीट की़ इसमें दशरथ बिंद, शिव लखन बिंद, रामाकांत बिंद, टेंगरी बिंद, उषा देवी, लाल मुनी देवी सहित कई लोग जख्मी हो गये थे़ वहीं, दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की अंगुली काट दी गयी.
सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जख्मी देवेंद्र सिंह का आरोप था वह शौच करने जा रहे थे, तभी एक दल के समर्थकों ने पीट कर जख्मी कर दिया और हसुली से अंगुली काट दी. वहीं, दूसरी तरफ के लोगों ने आरोप लगाया कि एक खास दल को वोट देने का दबाव बनाया जा रहा था, नहीं देने पर मारपीट की गयी. इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है़
जगदीशपुर में भाई दिनेश के समर्थकों की पिटाई
जगदीशपुर विस क्षेत्र में निर्वतमान विधायक भाई दिनेश के समर्थकों को नामजदों ने पीट कर जख्मी कर दिया. इसमें एक महिला को गंभीर चोट आयी है. घायलों में महेश गिरि, रमेश गिरि, राहुल गिरि व इंदू देवी शामिल हैं. सभी जख्मी कौरा मठिया गांव के हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement