पीरो : अर्धसैनिक बलों व बिहार पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को तरारी व अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ हालांकि निर्वाचन आयोग, स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं के काफी प्रयास के बावजूद मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति अपेक्षित उत्साह नजर नहीं आया. बुधवार की सुबह […]
पीरो : अर्धसैनिक बलों व बिहार पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को तरारी व अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ हालांकि निर्वाचन आयोग, स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं के काफी प्रयास के बावजूद मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति अपेक्षित उत्साह नजर नहीं आया.
बुधवार की सुबह तो मतदाताआें की लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर दिखायी पड़ी. लेकिन, समय बीतने के साथ ही मतदाताओं की संख्या घटती चली गयी.
मतदान के अंतिम समय में मिली जानकारी के अनुसार यहां महज 55 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वैसे पीरो नगर के पुष्पा मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय और बालक मध्य विद्यालय पर बने मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लग गयी थी.
अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के नगरी स्थित बूथ संख्या 110, 111, सियाडीह गांव स्थित बूथ संख्या 188, बगूसरा गांव के बूथ संख्या 87, बगवां गांव स्थित बूथ संख्या 24, मनैनी के बूथ संख्या 128, देवढ़ी के बूथ संख्या 55, करनौल के बूथ संख्या 64, बलिगांव के बूथ संख्या छह, लालगंज के बूथ संख्या सात पर भी मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया.
लालगंज के बूथ संख्या सात, बलिगांव के बूथ संख्या छह पर महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली. वैसे इस चुनाव में एक खास बात यह देखने को मिली कि किसी भी केंद्र पर वोट डालने के लिए मामूली नोक-झोंक भी नहीं हुई. अधिकतर मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ़