आरा : जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. नदियों में सुरक्षा बल मोटर वोट से तो दियारा क्षेत्र में अश्वारोही पुलिस बल सुरक्षा की जिम्मेवारी संभालेंगे. नक्सल प्रभावित अगिआंव एवं तरारी विधानसभा क्षेत्रों में बूथों पर जानेवाले रास्ते में भी बड़े पैमाने पर पुलिस की तैनाती की गयी है. वहीं आसमान में हेलीकॉप्टर से सुरक्षा की मॉनेटरिंग की जायेगी.
इसको लेकर 16 स्थानों को हैलीपैड के रूप में चिह्नित किया गया है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 60-60 मतदान केंद्र पर विडियोग्राफी टीम की तैनाती की गयी है, जबकि 70-70 मतदान केंद्र पर माइक्रो प्रेक्षक लगाये गये हैं. वहीं 15 मतदान केंद्र पर एंड्रायड फोन की व्यवस्था की गयी है. 101 मतदान केद्रों का लाइवेब कास्टींग किया जायेगा, जिसमें आरा विधानसभा क्षेत्र के सबसे अधिक 51 मतदान केंद्र शामिल है.
दूसरे जिले से जुड़े जिले के सीमा को देर रात को सील कर दिया गया है. जिले के छह स्थानों के सीमा को सील किया गया है, जहां एसएसटी द्वारा उक्त चेकपोस्ट पर निगरानी रखा जा रही है. वह बाॅर्डर पर वाहन आदि के चेकिंग के लिए चेक पोस्ट लगाये गये हैं, जिसमें कोईलवर पुल, सहार-अरवल पुल, हसनबाजार , कुंडेसर, धनगाई सहित छह स्थानों को सील किया गया है.
मतदान केंद्रों के लिए सामग्री के साथ हुए दल रवाना : मतदान केंद्रों के लिए सभी मतदान कर्मी विधानसभा वार बनाये गये डिस्पैच सेंटर से मतदान समाग्री के साथ रवाना हो गये हैं. मतदान केंद्रों पर मतदान दल के पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. वहीं अर्धसैनिक बलों व पुलिस के जवान भी मतदान केंद्र के लिए कमान के साथ रवाना हुए, जबकि गस्ती सह इवीएम संग्रहण दल दंडाधिकारी इवीएम मशीन के साथ बाजार समिति परिसर स्थित इवीएम मशीन वितरण केंद्र से देर रात को मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए.