आरा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती शहर समेत जिले भर में कई पार्टी संगठनों द्वारा मनायी गयी.
इस मौके पर कई संगठनों ने स्वच्छता अभियान भी चलाया. गांव गरीब चेतना मंच द्वारा सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन डॉ एसके अमन की अध्यक्षता में जयंती राजकीय सम्मान के रूप में मनायी गयी.
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, सदर एसडीओ अनिल कुमार एवं अस्पताल के चिकित्सकों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के मार्ग दर्शन पर चलने के प्रति दृढ़ संकल्प लिया.
मंच के संयोजक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रपिता और लाल बहादुर शास्त्री के बताये मार्ग पर चल कर ही हम सभी लोक तंत्र की रक्षा कर सकते हैं. इस मौके पर डॉ बीपी यादव, डॉ जेके सिन्हा, अनवर आलम, कमला सिंह, डॉ अमन कुमार, मुकेश यादव, राजू यादव, गुप्तेश्वर पांडेय, अमित केशरी, अजय कुमार, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, संदीप कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, संजय कुमार आदि थे. वहीं विद्वत परिषद द्वारा जयंती डॉ गौरी शंकर तिवारी की अध्यक्षता में मनायी गयी.
कार्यक्रम में डॉ सत्य नारायण उपाध्याय, रामेश्वर मिश्र, डॉ किरण कुमारी, सदानंद मिश्र, विश्वनाथ दूबे, मधेश्वर पांडेय आदि थे. वहीं गुरूकुल आइटीआइ परिसर में जयंती समारोह मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रियंका कुमारी एवं प्रीति शर्मा क भजन से हुई. इस मौके पर सह संस्थापक यज्ञ नारायण तिवारी, डॉ मदन मोहन द्विवेदी, डॉ हरेगोविंद ओझा, डॉ एके दूबे, राजीव कुमार सिंह, शिव प्रताप सिंह, संतोष सिंह, अरुण सिंह, राघवेंद्र सिंह, रितेश, कमलेश, रेखा आदि थे.
वहीं टाउन प्लस टू विद्यालय में गांधी जयंती प्राचार्य संतोष कुमार की अध्यक्षता में मनी. कार्यक्रम में राम नेवाज सिंह, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, महमुद हसन, आनंद किशोर, ममता तिवारी, रिचा कुमारी आदि थे. वहीं कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में जयंती मनी. कार्यक्रम में तरारी विधान सभा प्रत्याशी अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रो अयोध्या सिंह, जंग बहादुर सिंह, अशोक राम, डॉ कमलाकांत शर्मा, तीर्थनाथ दूबे, सुनील कुमार पांडेय, श्रीधर तिवारी, चितरंजन सिंह आदि थे.
वहीं अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी /उत्तराधिकारी महासंघ जिला इकाई द्वारा जय गोपाल पांडेय की अध्यक्षता में जयंती मनी. इस मौके पर प्रो बलराज ठाकुर, डॉ अवधेश मिश्र, रामाधार तिवारी, विमला देवी, रघुनंदन सिंह, डॉ रामानुज पांडेय, गोपाल प्रसाद, डॉ साधु शरण सिंह, डॉ ओम प्रकाश लाल आदि थे. वहीं चरपोखरी प्रतिनिधि के अनुसार गांधी जयंती के अवसर पर सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया.
इस मौके पर सभी विद्यालयों और सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सभी सरकारी कर्मचारियों द्वारा सफाई की गयी. प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, बीसीओ गौतम कुमार सहित सभी अधिकारियाें ने अपने कार्यालयों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया. वहीं दूसरी तरफ गांधी जयंती के अवसर पर पंचायतों में पंचायत सचिव एवं सरकारी विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली निकाली.
इस दौरान रैली में बूढ़े हो या जवान सभी करेंगे मतदान के नारा लगाये गये, जिसके माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. 28 अक्तूबर को मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान करने की अपील की गयी. वही दूसरी तरफ लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर याद किया गया और महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व प्रकाश डाला गया. उनके बताये गये रास्ते पर चलने की संकल्प लिया गया.
वहीं सहार प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय सदाकत आश्रम में गांधी जंयती के अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणो ने मल्यापर्ण कर महात्मा गांधी के मार्गों के अनुपालन करने का संकल्प लिया. प्रतिमा पर मल्यापर्ण नवीन कुमार,चंद्रकांत कुशवाहा, कृष्ण मुरारी,चांद रिजवी,अजय रजक, रामजी यादव, देवमुनी पंडित, लालबिहारी यादव, रामहरी यादव, बैजनाथ यादव, शिवशंकर सिंह, कौशल यादव, शिवजी सिंह सहित अनेको ग्रामीणो ने किया.