बिहिया : भारतीय स्टेट बैंक की बिहिया शाखा में गुरूवार को चुनाव ड्यूटी पर बिहिया आये अर्धसैनिक बल के एक जवान के साथ बैंक के सुरक्षा गार्ड द्वारा दुर्व्यवहार किया गया़ घटना को लेकर जवान द्वारा गार्ड के खिलाफ वरीय अधिकारियों को पत्र भेजते हुए
स्थानीय शाखा को भी एक आवेदन सौंपा है़ मालूम हो कि एसबीआइ की बिहिया शाखा में ग्राहकों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार कोई नयी बात नहीं है़ पूर्व में भी उक्त गार्ड द्वारा उक्त बैंक के हीं शाखा प्रबंधक, एक स्थानीय पत्रकार समेत अन्य कई लोगों से भी दुर्व्यवहार व मारपीट किया जा चुका है़ बताया जाता है कि
उक्त मामलों को लेकर वरीय अधिकारियों की टीम द्वारा शाखा में जांच-पड़ताल किया गया था, फिर भी उक्त गार्ड के उपर कोई कार्रवाई नहीं की गयी़ शाखा में आये दिन दुर्व्यवहार व मारपीट की घटनाओं को लेकर ग्राहकों में आक्रोश देखा जा रहा है़