आरा : जिले के मतदाताओ को जागरूक करने के लिए आरा शहर सहित सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं मतदान केन्द्रों तक प्रशिक्षण कार्यक्रम एक अक्तूबर से शुरू किया जायेगा.
आरा शहर में 1 अक्तूबर से पूर्वाह्न 11:00 बजे रमना मैदान, अपराह्न 01:00 बजे कृषि भवन समाहरणालय तथा अपराह्न 03:00 बजे रेलवे स्टेशन, आरा में वीवीपैट का प्रशिक्षण आम लोगों को दिया जायेगा. इसी प्रकार दो अक्तूबर को जिरोमाईल, आरा, पटेल बस स्टैन्ड तथा नवादा चौक, आरा में प्रशिक्षण दिये जायेंगे.
आरा शहर में नौ अक्तूबर तक कुल 27 सार्वजनिक स्थानों पर वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही सभी प्रखंडों के सभी मतदान केन्द्रों, पंचायत भवनों, सामुदायिक भवनों, आंगनबाडी केंद्रों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जायेंगे.