31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेंद्र व अरविंद को चुनाव कार्य से रखें अलग : डीएम

आरा : डीएम ने चुनाव कार्य से एसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक सुरेंद्र एवं सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह को दर्ज प्राथमिकी के आलोक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को चुनाव कार्य से अलग रखने का निर्देश दिया है. व्यय एवं अनुश्रवण को लेकर बैंक अधिकारी बनाये गये सहायक व्यय प्रेक्षक बिहार विधानसभा चुनाव […]

आरा : डीएम ने चुनाव कार्य से एसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक सुरेंद्र एवं सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह को दर्ज प्राथमिकी के आलोक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को चुनाव कार्य से अलग रखने का निर्देश दिया है.

व्यय एवं अनुश्रवण को लेकर बैंक अधिकारी बनाये गये सहायक व्यय प्रेक्षक बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन व्यय व अनुश्रवण के लिए व्यय अनुश्रवण तंत्र को विधानसभा वार गठित किया गया है ताकि निर्वाचन व्यय से संबंधित बिन्दुआें पर कड़ी निगरानी रखी जा सकें एवं धन बल के दुरूपयोग को रोका जा सकें.

इसको लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ विडियो निगरानी टीम , विडियो अवलोकन टीम, लेखांकन टीम , व्यय अनुश्रवण कोषांग, शिकायत अनुश्रवण नियंत्रण कक्ष -सह- कॉल सेन्टर का गठन किया गया है.

192-संदेश विस क्षेत्र के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक अर्जुन रविदास, उप प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेशन रोड आरा, 193- बडहरा के लिए अरुण कुमार पांडेय, पंजाब नेशनल बैंक, बिहिया, 194- आरा अमरेंद्र कुमार मलिक, उप प्रबंधक एसबीआई, रिजनल ऑफिस, आरा,195-अगिऑव (अजा) के लिए मनोहर कुमार सिन्हा, प्रबंधक एसबीआइ,रिजनल ऑफिस, आरा, 196-तरारी के लिए रमेन्द्र कुमार सिंह, उप प्रबंधक एसबीआइ, पीरो, 197- जगदीशपुर के लिए नरेन्द्र देव तिवारी, उप प्रबंधक, एसबीआइ, देवी स्थान आरा तथा 198-शाहपुर के लिए विनय कुमार तिवारी, पंजाब नेशनल बैंक, जेल रोड आरा को प्रतिनियुक्त किया गया है.

इसके अतिरिक्त सभी विधान सभा क्षेत्र के लिए विडियो निगरानी टीम , लेखांकन टीम, विडियेा अवलोकन टीम का गठन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें