संवाददाता : आरा सहार थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गुरूवार की सुबह समस्तीपुर से लूटी गयी बाइक के साथ लूटेरा व हत्या आरोपित नाथ पासवान को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
पकड़ा गया लूटेरा सिकरहटा पेट्रोल पंप लूट कांड सहित कई लूट कांड में शामिल था. मिली जानकारी के अनुसार सहार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एकवारी गांव निवासी लूटेरा नाथ पासवान सहार की तरफ आ रहा है. थानाध्यक्ष बी ब्रजेश ने सहार मोड़ पर वाहन चेकिंग लगा कर लोगों को चेक करना शुरू कर दिया,
तो बीते 22 अगस्त को समस्तीपुर से लूटी गयी पल्सर मोटरसाइकिल के साथ एकवारी निवासी स्व जनेश्वर पासवान का पुत्र लूटेरा नाथ पासवान पकड़ में आ गया.
एक दर्जन से ज्यादा लूट कांड में है नाथ पासवान शामिल : एक माह पूर्व नाथ पासवान अपने साथी अर्जून यादव के साथ सिकरहटा गांव में मां विध्यांवासीनी पेट्रोल पंप लूटने आया था.
तब सिकरहटा थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने पीछा कर मोटरसाइकिल पर सवार एकवारी गांव निवासी अर्जुन यादव को पिस्टल व चार जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा था, जबकि नाथ पासवान पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने तीन साथियों के साथ भाग निकलने में कामयाब हो गया था.
पुलिस के अनुसार अरवल में पेट्रोल पंप लूट कांड, उदवंतनगर के पियनिया में पेट्रोल पंप लूट कांड, बेगुसराय में कई लूट कांड को नाथ पासवान अपने साथियों के साथ अंजाम दे चुका है.
भाई की पत्नी की हत्या में भी है आरोपित : छह माह पूर्व एकवारी गांव में नाथ पासवान की भाभी की मौत हो गयी थी. मृतका के मायके वालों के अनुसार उसकी हत्या नाथ पासवान व उसके बड़े भाई ने मिल कर की थी. उस मामले में भी नाथ पासवान फरार चल रहा था.