संवाददाता : ब्रह्मपुर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुपति दास के डेरा से एक अपाची मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया गया.
वहीं, एक युवक भागने में कामयाब रहा़ थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र भ्रमण के दौरान दो युवकों की मोटरसाइकिल जांच के लिए रोकी गयीं.
इसमें एक रमेश यादव भागने में कामयाब रहा. लेकिन, एक युवक प्रेम यादव को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने जब कागजात की मांग की, तो उसने गाड़ी को चोरी का बताया एवं रमेश यादव के साथ मिल कर गाड़ियों को चुराने में अपनी संलिप्तता जाहिर की़