Advertisement
मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध
आरा. भोजपुर जिले के 1794 मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कमर कस ली है. इसके लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इस कार्य का प्रतिदिन समीक्षा जिलाधिकारी स्वयं कर रहे हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि कम्युनिकेशन […]
आरा. भोजपुर जिले के 1794 मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कमर कस ली है. इसके लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इस कार्य का प्रतिदिन समीक्षा जिलाधिकारी स्वयं कर रहे हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि कम्युनिकेशन प्लान के तहत जिले के सभी 1794 मतदान केंद्रों को टेलीफोन सुविधाओं से जोड़ा जायेगा.
उन्होंने कहा कि इसमें सिर्फ 20 ऐसे मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है जहां टेलीफोनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने में कठिनाई आ रही है. ऐसे मतदान केंद्रों पर वाकी-टाकी या वायरलेस सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. डीएम ने कहा कि 1794 मतदान केंद्रों पर लगाये जाने वाले पेट्रोलिंग पार्टी के वाहनों में इस बार जीपीएस सिस्टम लगाया जायेगा. ताकि जिला मुख्यालय से पेट्रोलिंग पार्टी वाहन के मतदान केंद्र पर पहुंचने और मतदान केंद्र से बज्र गृह आने तक की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.
इवीएम प्रशिक्षण 22 को : आरा. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर 22 सितंबर और 3 अक्तूबर को जिले के सभी पेट्रोलिंग दंडाधिकारियों काे इबीएम प्रशिक्षण दिया जायेगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले सभी पेट्रोलिंग दंडाधिकारियों की नियुक्ति पत्र की तामिला करायी जा रही है. प्रशिक्षण इबीएम कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी के देखरेख में दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण जिला स्तर पर दो चरणों में दिया जायेगा. प्रथम चरण में प्रशिक्षण 22 सितंबर को दिया जायेगा. जबकि द्वतीय चरण का प्रशिक्षण 3 अक्तूबर को दिया जायेगा.
चार उम्मीदवारों की हुई घोषणा : आरा. भारतीय जागरण पार्टी ने संदेश विधान सभा क्षेत्र से दिग्विजय सिंह, मधुबनी जिले के हरलाखी विधान सभा से बेचू मिश्रा, मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधान सभा से कुंदन कुमार (अधिवक्ता), बड़हरा विधान सभा से सोहन उपाध्याय को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है.
विदित हो कि भारतीय जागरण पार्टी बिहार विधान सभा चुनाव-2015 में कुल 30 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी अपनी दस्तक सीवान, वैशाली में भी पहली बार देगी. यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश्वर मिश्रा ने दी.
बूथों पर सुविधा उपलब्ध कराने में आरओ जुटे : आरा. अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर पीरो डॉ. प्रभाष कुमार ने सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी तेज कर दी है.
आरओ ने बताया कि अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में 234 मतदान केंद्र और 7 सहायक मतदान केंद्र उपलब्ध हैं. जिसमें 234 मतदान केंद्रों पर पेयजल और रैंप की व्यवस्था उपलब्ध है. 99 मतदान केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था उपलब्ध है. जबकि सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के मतदान सामग्री का वितरण गड़हनी प्रखंड मुख्यालय से किया जायेगा.
मास्टर ट्रेनर को किया गया प्रशिक्षित : आरा. विद्या भवन सभागार में विधानसभा चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनरों को इबीएम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त इनायत खान और अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के नियम-कानून की बारिकियां मास्टर ट्रेनरों को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement