Advertisement
डीएम, एसपी ने किया थानों का निरीक्षण
आरा : विधानसभा चुनाव निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. डीएम डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव, एसपी नवीन चंद्र झा, डीडीसी इनायत खान तथा एसडीओ सदर अनिल कुमार ने संदेश, सहार, अगिआंव, अजिमाबाद तथा पवना थाना का निरीक्षण कर जायजा लिया. वहीं संदेश, अगिआंव और सहार प्रखंडों में स्थानीय प्रशासन के साथ […]
आरा : विधानसभा चुनाव निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. डीएम डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव, एसपी नवीन चंद्र झा, डीडीसी इनायत खान तथा एसडीओ सदर अनिल कुमार ने संदेश, सहार, अगिआंव, अजिमाबाद तथा पवना थाना का निरीक्षण कर जायजा लिया. वहीं संदेश, अगिआंव और सहार प्रखंडों में स्थानीय प्रशासन के साथ विधानसभा चुनाव तैयारी के संबंध में विस्तार से समीक्षा की. वहीं अर्द्धसैनिक बलों के आवासन स्थल का भी मुआयना किया.
स्थानीय प्रशासन को अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव स्थल, पेयजल, शौचालय, बिजली का उचित प्रबंध सुनिश्चित कराने का आदेश दिया. वहीं थानाध्यक्षों और बीडीओ से विधानसभावार और मतदान केंद्रवार अशांति फैलाने वाले एवं मतदाताओं को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के सूची तैयार कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा थानावार बनाये जाने वाले चेक पोस्ट की सूची और सोन नद के तटीय सीमा सील करने हेतु संवेदनशील पोस्ट की सूची जल्द देने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement