Advertisement
आरा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पार्षदों ने दिये टिप्स
आरा : शहर को स्मार्ट सिटी के मानक पर खरा नहीं उतरने के बाद नगर निगम अब प्रयास कर रहा है. सोमवार को नगर निगम सभागार में बोर्ड की मासिक बैठक हुई, जिसमें मुख्य एजेंडा शहर को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर था. बैठक की अध्यक्षता महापौर सुनील कुमार ने की. बैठक के दौरान पार्षदों […]
आरा : शहर को स्मार्ट सिटी के मानक पर खरा नहीं उतरने के बाद नगर निगम अब प्रयास कर रहा है. सोमवार को नगर निगम सभागार में बोर्ड की मासिक बैठक हुई, जिसमें मुख्य एजेंडा शहर को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर था.
बैठक की अध्यक्षता महापौर सुनील कुमार ने की. बैठक के दौरान पार्षदों के बीच स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर 50 से 60 मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई. शौचालय, जलापूर्ति योजना की शुरुआत, पर्यावरण पर विशेष ध्यान देने, नागरिकों की सुरक्षा, महिलाओं के लिए विशेष सुविधा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर खास कार्य करने पर पार्षदों ने सुझाव दिया. बैठक में आम सहमति बनी कि अगले साल तक स्मार्ट सिटी का दर्जा इन सारी जरूरतों को पूरा क रते हुए दिलाया जाये. स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र सरकार ने जो मानक निर्धारित किया है, उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा.
बैठक में आनेवाले पर्व को देखते हुए सभी वार्डो में साफ -सफाई के लिए अतिरिक्त सफाईकर्मी देने पर भी सहमति बनी. साथ ही प्रत्येक वार्ड को रोशनी से गुलजार करने की बात कही गयी. सभी वार्डो में एलक्ष्डी लाइट लगायी जायेगी. बैठक में उपमहापौर बसंत सिंह, नगर आयुक्त, वार्ड पार्षद लल्लू कुमार, कांतु यादव सहित सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement