अनुमंडल मुख्यालय के अलावा पीरो एवं तरारी प्रखंडों में स्वतंत्रता दिवस को समारोहपूर्वक मनाया गया़ अनुमंडल का मुख्य समारोह स्थानीय पड़ाव मैदान में आयोजित किया गया,
जहां अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने झंडोत्तोलन के पश्चात सशस्त्र पुलिस बल के परेड की सलामी ली़ इस मौके पर कई सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी़
इधर डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह, पीरो की प्रखंड प्रमुख उषा देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार, बीएसएनएल के अभियंता विमल प्रकाश रंजन, बीइओ नूतन सिन्हा, पीरो बार के अध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार राय, पीरो थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडेय, तरारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, सिकरहटा थानाध्यक्ष विजय राय, ईमादपुर थानाध्यक्ष कैलाश प्रसाद, बीएसएस इंटर कॉलेज के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह, छवरही के मुखिया श्रीराम साह, ज्ञानोदय स्कूल के निदेशक विनोद सुमन, कांग्रेस नेता मनोज उपाध्याय, अमई के मुखिया काशीनाथ सिंह, कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह, म़वि, मोआपखुर्द के प्रधानाध्यापक प्रेमचंद राम, सीआरसी म़वि, खुटहां के समन्वयक शारंगधर पांडेय, माउंट कारमेल स्कूल के निदेशक एके सिंह, राजकीयकृत उच्च विद्यालय, पीरो के प्रधानाध्यापक सीपी राय और मो नुरूदीन ने अपने-अपने कार्यालयों में तिरंगा फहराया़