आरा : शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर मुख्य सड़क स्थित भरौली पुल के समीप संध्या चार बजे हथियार बंद मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने सुहीया गांव निवासी ईंट भट्ठा संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दो की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधी आराम से भाग निकले.
घटना की खबर मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं आ सके. बताया जाता है कि यह घटना पूर्व की रंजिश को लेकर अंजाम दिया गया था.
बताया जा रहा है कि सुहीया गांव निवासी भोला सिंह के पुत्र मनोज सिंह अपने गांव से आरा आ रहे थे तभी भरौली पुल के समीप पूर्व से घात लगाये मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. स्थानीय लोगों के सहयोग से मनोज के शव को सदर अस्पताल लाया गया.