31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषयों को दो ग्रुपों में बांटा गया : प्रसुंजय

पीजी सेमेस्टर थ्री की परीक्षा को लेकर केंद्रों का हुआ निर्धारण आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा पीजी सेमेस्टर थ्री की परीक्षा को लेकर केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है. 28 से शुरू होनेवाली परीक्षा 31 जुलाई तक चलेगी. इसको लेकर भोजपुर, बक्सर, रोहतास व कैमूर जिले में कुल छह परीक्षा […]

पीजी सेमेस्टर थ्री की परीक्षा को लेकर केंद्रों का हुआ निर्धारण
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा पीजी सेमेस्टर थ्री की परीक्षा को लेकर केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है. 28 से शुरू होनेवाली परीक्षा 31 जुलाई तक चलेगी. इसको लेकर भोजपुर, बक्सर, रोहतास व कैमूर जिले में कुल छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
महाराजा कॉलेज एव एमएम महिला कॉलेज का परीक्षा केंद्र एचडी जैन कॉलेज, एचडी जैन कॉलेज एवं एसबी कॉलेज का परीक्षा केंद्र एमएम महिला कॉलेज, सभी पीजी विभागों के लिए परीक्षा केंद्र महाराजा कॉलेज, एमवी कॉलेज बक्सर का परीक्षा केंद्र पीसी कॉलेज, एसवीपी कॉलेज भभुआ का एमडीआरपीडीएम कॉलेज भभुआ एवं रोहतास जिले के सभी पीजी कॉलेजों के लिए परीक्षा केंद्र शेरशाह कॉलेज सासाराम बनाया गया है. इसकी जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा ने बताया कि दो ग्रुप में विषयों को बांटा गया है.
ग्रुप ए में इतिहास, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, भुगोल, हिंदी, उर्दू, अंगरेजी, प्राकृत, भोजपुरी, संस्कृत, पारसियन विषय शामिल है. वहीं ग्रुप बी में भौतिकी, वनस्पति शास्त्र, जंतु विज्ञान, रसायन शास्त्र, गणित, वाणिज्य, लोक प्रशासन, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं दर्शन शास्त्र शामिल है. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित है. प्रथम पाली 10 से एक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से पांच बजे तक होगी.
बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि स्थगित : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा 26 जुलाई को होनेवाली बीएड प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से तिथि स्थगित की गयी है. परीक्षा व प्रवेश पत्र वितरण करने की तिथि समाचार पत्रों एवं विश्वविद्यालय के वेबसाइट के माध्यम से दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें