Advertisement
महागंठबंधन प्रत्याशी राधा चरण साह 329 मतों के अंतर से जीते चुनाव
आरा : शुक्रवार को एमएलसी चुनाव का परिणाम महागंठबंधन प्रत्याशी राधा चरण साह के पक्ष में आते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. श्री साह ने राजग गंठबंधन के प्रत्याशी हुलास पांडेय को एक करीबी मुकाबले में हराया. एमएलसी चुनाव का परिणाम चौथे राउंड की समाप्ति के बाद घोषित किया गया. राजद प्रत्याशी […]
आरा : शुक्रवार को एमएलसी चुनाव का परिणाम महागंठबंधन प्रत्याशी राधा चरण साह के पक्ष में आते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. श्री साह ने राजग गंठबंधन के प्रत्याशी हुलास पांडेय को एक करीबी मुकाबले में हराया. एमएलसी चुनाव का परिणाम चौथे राउंड की समाप्ति के बाद घोषित किया गया.
राजद प्रत्याशी राधा चरण साह ने लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय को 329 मतों के अंतर से पराजित किया. महागंठबंधन के प्रत्याशी श्री साह को जहां 2854 मत मिले. वहीं लोजपा-राजग समर्थित प्रत्याशी हुलास पांडेय को 2525 मत प्राप्त हुए, जबकि तीसरे नंबर पर रहे स्वतंत्र प्रत्याशी अनिल कुमार को 247 और चौथे स्थान पर भाकपा माले प्रत्याशी राजनाथ राम को सिर्फ 65 वोट से संतोष करना पड़ा.
मिठाई की दुकान में करते थे काम: शाहाबाद के विभाजन के बाद भोजपुर जिले के स्वरूप में आने के वर्ष 1972 से स्टेशन पर मिठाई दुकान में जलेबी बनानेवाले राधा चरण साह उर्फ सेठ जी ने एमएलसी तक का सफर किया.
2772 के आंकड़े को श्री साह ने कैसे किया पार : एमएलसी चुनाव की मतगणना का नियम विधानसभा चुनाव की मतगणना के नियम से काफी भिन्न है. इस चुनाव में जीत दर्ज करनेवाले प्रत्याशी को पोल वोट के 50 प्रतिशत से एक अधिक वोट प्राप्त होनी चाहिए.
इसके तहत इस चुनाव को जीतने के लिए प्रत्याशी को परिणाम सीट कोटा 2772 के आंकड़े को प्राप्त करना जरूरी था, लेकिन प्रथम वरीयता के मत के आधार पर चारों प्रत्याशियों में से किसी को परिणाम सीट कोटा का मत प्राप्त नहीं हुआ. इसके कारण चौथे राउंड की समाप्ति के बाद जाकर राजद प्रत्याशी ने परिणाम सीट कोटे के आंकड़े को पार किया. इसके बाद राजद प्रत्याशी साह विजयी घोषित किये गये.
इस चुनाव में कुल 5542 वोट वैध करार दिये गये थे, जिसमें 2772 वोट प्रथम वरीयता का प्रत्याशियों को प्राप्त करनी थी, जो किसी प्रत्याशी द्वारा प्राप्त नहीं किया गया, जिसके बाद चार राउंड की गणना करनी पड़ी. इसके पूर्व आरओ और चुनाव प्रेक्षक के पहुंचने के साथ ही वज्रगृह को प्रत्याशी और उनके निर्वाचन अभिकर्ता की मौजूदगी में खोला गया. इसके बाद मतों का गिनती प्रारंभ हुई.
चुनाव में 6058 कुल वोट हुए पोल
एमएलसी चुनाव में 6178 मतों में 6058 कुल वोट डाले गये थे. मतगणना के दौरान 6058 मत में 503 मत को जहां रद्द किया गया, वहीं 5542 मत को वैध घोषित किया गया, जबकि 13 मतदाताओं द्वारा नोटा कॉलम का इस्तेमाल भी किया गया था.
प्रथम वरीयता का किसको कितना मिला मत
एमएलसी चुनाव में प्रथम वरीयता का राजद प्रत्याशी राधा चरण साह को 2732 वोट प्राप्त हुए. वहीं, लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय को प्रथम वरीयता के 2499 मत मिले, जबकि स्वतंत्र प्रत्याशी अनिल कुमार को प्रथम वरीयता के 246 मत मिले. भाकपा माले प्रत्याशी राजनाथ राम को प्रथम वरीयता के 65 वोट प्राप्त हुए.
चौथे राउंड की समाप्ति के बाद साह हुए विजयी
एमएलसी चुनाव का चुनाव परिणाम चौथे राउंड की मतगणना की समाप्ति के बाद घोषित किया गया. विजयी प्रत्याशी को प्रथम राउंड में 2732 मत, द्वितीय राउंड में सात मत, तृतीय राउंड में 27 मत तथा चौथे राउंड में 88 मत प्राप्त हुए. वहीं, दूसरे स्थान पर रहे लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय को प्रथम राउंड में 2499 मत, द्वितीय राउंड में 0 मत, तृतीय राउंड में 26 मत तथा चौथे राउंड में 0 मत प्राप्त हुआ.
तीसरे स्थान पर रहे स्वतंत्र प्रत्याशी अनिल कुमार को प्रथम राउंड में 246 मत, द्वितीय राउंड में एक मत, तीसरे राउंड में 0 मत तथा चौथे राउंड में 0 मत प्राप्त हुए. भाकपा माले प्रत्याशी राजनाथ राम को प्रथम राउंड में 65 मत मिले. वहीं, उन्हें द्वितीय, तृतीय तथा चौथे राउंड में एक भी मत प्राप्त नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement