31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएलसी चुनाव की तैयारियां पूरी, मतदान कल

मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी की हुई तैनाती आरा : नगर निकाय कोटे के एमएलसी चुनाव के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पुरी कर ली गयी है. वहीं चुनाव प्रचार का जोर शाम पांच बजे से ही थमा. मतदान […]

मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी की हुई तैनाती
आरा : नगर निकाय कोटे के एमएलसी चुनाव के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पुरी कर ली गयी है. वहीं चुनाव प्रचार का जोर शाम पांच बजे से ही थमा. मतदान मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा. इसके साथ ही मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
वहीं एमएलसी चुनाव में 25 मतदान केंद्रों पर 6176 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उक्त बातें निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल और पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. अधिकारी द्वय ने कहा कि जिले के 14 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को निर्भीक और भयमुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए प्रशासन द्वारा फुलप्रुफ व्यवस्था की गयी है. मतदान प्रक्रिया के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ 1-4 पुलिस बल की तैनाती की गयी है. वहीं सभी प्रख्ांड मुख्यालयों में मतदान केंद्र स्थापित होने के नाते स्थानीय थाना को भी मतदान प्रक्रिया के दौरान विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.
मतगणना हेगा 10 जुलाई को : एमएलसी चुनाव का मतगणना 10 जुलाई को होगा. मतगणना विद्या भवन परिसर में संपन्न होगा. मतगणना पूर्वाहन 8 बजे से शुरू होगा जो देर शाम तक संपन्न होने की उम्मीद है.
टॉल फ्री नंबर जारी
नियंत्रण कक्ष में टॉल फ्री नंबर 18003456372 है. इसके अलावा दो लैंड लाइन फोन नंबर भी जारी किया गया है. जिसका नंबर 06182-248701 तथा 06182- 248702 है. जिस पर कोई भी कॉल किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें