Advertisement
पीरो की तेजस्वी को मिले 90.4 % अंक
ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर निखिल ने प्राप्त किये 80 फीसदी अंक पीरो : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी किये गये वर्ष 2015 की मैट्रिक परीक्षा परिणाम में पीरो बाजार निवासी स्व सत्यपाल कुमार की पुत्री तेजस्वी कुमारी ने कुल 452 अंक (90.4 प्रतिशत) प्राप्त कर पीरोवासियों को गौरवान्वित किया है़ तेजस्वी […]
ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर निखिल ने प्राप्त किये 80 फीसदी अंक
पीरो : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी किये गये वर्ष 2015 की मैट्रिक परीक्षा परिणाम में पीरो बाजार निवासी स्व सत्यपाल कुमार की पुत्री तेजस्वी कुमारी ने कुल 452 अंक (90.4 प्रतिशत) प्राप्त कर पीरोवासियों को गौरवान्वित किया है़ तेजस्वी ने सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय की छात्र के रूप में पढ़ाई कर यह सफलता हासिल की है़
तेजस्वी ने वर्ष 2006 में सिमुलतल्ला विद्यालय के लिए हुए प्रवेश परीक्षा में सफल होकर कक्षा छह में दाखिला लिया था, जहां उसने कठिन मेहनत की बदौलत यह मुकाम हासिल किया़ तेजस्वी
इस सफलता का श्रेय अपनी मां से
मिली प्रेरणा व गुरुजनों से मिले
सहयोग को देती है़ वह भविष्य में आइएएस बन कर देश व समाज की सेवा
करना चाहती है़
इधर चरपोखरी प्रखंड के मलौर निवासी देव कुमार पांडेय के पुत्र निखिल कुमार ने गंवई माहौल में रहते हुए मलौर हाइस्कूल से पढ़ाई कर मैट्रिक की परीक्षा में 401 अंक (80.2 प्रतिशत) प्राप्त कर ग्रामीण परिवेश में रह कर पढ़ाई करनेवाले छात्रों का प्रेरणा स्त्रोत बना है़ निखिल के चाचा पेशे से शिक्षक मृत्युंजय पांडेय ने अपने भतीजे की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि निखिल बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी जिज्ञासु था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement