31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बजा भोजपुर के छात्रों का डंका

आरा : बिहार में मैट्रिक की परीक्षा में टॉप टेन में मजदूर का बेटा मो. आकिब जावेद ने जगह बनायी है. मो आकिब भोजपुर जिले के अजिमाबाद थाना क्षेत्र के अजिमाबाद का रहनेवाला है. इसके पिता मो हबीब गांव पर ही मजदूरी का कार्य करते है. मो आकिब सिमतुल्ला आवासीय विद्यालय में रह कर पढ़ाई […]

आरा : बिहार में मैट्रिक की परीक्षा में टॉप टेन में मजदूर का बेटा मो. आकिब जावेद ने जगह बनायी है. मो आकिब भोजपुर जिले के अजिमाबाद थाना क्षेत्र के अजिमाबाद का रहनेवाला है. इसके पिता मो हबीब गांव पर ही मजदूरी का कार्य करते है. मो आकिब सिमतुल्ला आवासीय विद्यालय में रह कर पढ़ाई करता था. टॉप टेन में आनेवाले तीनों छात्र भोजपुर के ही रहनेवाले है.
दूसरा अमन कुमार पिता मनोज शर्मा, ग्राम पनवारी, थाना सिकरहट्टा का रहनेवाला है. यह भी सिमतुल्ला आवासीय विद्यालय में रह कर पढ़ाई करता है. वहीं तीसरा छात्र कमलेश कुमार, पिता कृष्ण कुमार सिंह, ग्राम रामदिहल टोला थाना चांदी का रहने वाला है.
कैसे की तैयारी : मो आकिब जावेद ने कहा कि सोशल साइंस, साइंस तथा संस्कृत की पढ़ाई मन लगा कर किया. गणित पहले से ही मजबूत था. उन्होंने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाता है.
घर में है खुशी का माहौल : आकिब जावेद के पिता मो. हबीब तथा मां जैनूब खातून ने बताया कि मेहनत मजदूरी कर बेटे को पढ़ने के लिए सिमतुल्ला आवासीय विद्यालय भेजा. गरीबी के बीच आकिब के पढ़ाई कभी बाधित न हो इसका हम लोगों ने विशेष ध्यान रखा. आज वो सारी मेहनत और मजदूरी बेटे की सफलता के आगे छोटी हो गयी. मो आकिब दो भाई व एक बहन है . बड़ा भाई मो साकिब आइएससी पास कर तैयारी करता है. जबकि बहन जेबा 10 वी की छात्र है. भाई साकिब ने कहा कि घर में और गांव में खुशी का माहौल है. मिठाई खिलाने का दौर गांव में जारी है.
वहीं किरकिरी पंचायत के मुखिया सज्जाद अनवर ने कहा कि मो आकिब ने टॉप टेन में स्थान प्राप्त कर गांव का नाम भारत के मानचित्र पर ला दिया है. गांव में खुशी का माहौल है.
– टॉप टेन में आये भोजपुर के तीन छात्र
– मजदूर के पुत्र ने टॉप टेन में बनायी जगह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें