Advertisement
बिजली चोरी में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बिजली चोरी में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने और जुर्माना लगाये जाने को लेकर संदेश गांव के उपभोक्ता सोमवार को सड़क पर उतर आये. छह बजे सुबह से ही संदेश चौक को जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया. आठ घंटे तक चौक के पास मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण […]
बिजली चोरी में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने और जुर्माना लगाये जाने को लेकर संदेश गांव के उपभोक्ता सोमवार को सड़क पर उतर आये. छह बजे सुबह से ही संदेश चौक को जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया. आठ घंटे तक चौक के पास मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण यात्रा ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. व्यवसायियों ने भी अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा. बाद में विद्युत विभाग के एसडीओ के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
आरा/संदेश : 13 जून को बिजली विभाग द्वारा छापेमारी कर आठ लोगों पर चोरी से बिजली जलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस घटना के दो दिन बाद उपभोक्ता सड़क पर उतर आये. विद्युत विभाग के जेइ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संदेश बाजार चौक को जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया. संदेश बाजार स्थित चौक आठ घंटे तक जाम होने के कारण आरा-अजिमाबाद पथ, आरा- संदेश पथ पूर्णत: बाधित हो गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यात्रा ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि विद्युत विभाग के जेइ द्वारा बेवजह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्रदर्शनकारियों की ये थी मांगें : सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बिजली विभाग के एसडीओ के समक्ष आठ सूत्री मांगें रखी. उनका कहना था कि एफआइआर को वापस लिया जाये. विद्युत विपत्र में सुधार, मीटर रीडिंग में सुधार, ट्रांसफॉर्मर लगाने, शिविर लगा कर विद्युत नियमों की जानकारी देना, हर माह विद्युत विपत्र उपलब्ध कराना सहित आठ सूत्री मांगें शामिल है.
एसडीओ के आश्वासन के बाद हटा जाम : सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के एसडीओ के काफी समझाने-बुझाने के बाद उपभोक्ता शांत हुए तथा जाम को हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारु रूप से बहाल हो सका. सड़क जाम करनेवाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो सकती है.
हालांकि अभी इस पर संशय बना हुआ है. वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद सड़क जाम करनेवाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो सकती है. सड़क जाम को देखते हुए स्थानीय व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा, जिससे पूरे दिन बाजारों में वीरानी छायी रही. जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही, जिससे यात्रा ी चिलचिलाती धूप में काफी परेशान दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement