Advertisement
विस चुनाव को लेकर आज से 30 जून तक होगा प्रशिक्षण
आरा : विधानसभा चुनाव को बेहतर ढंग से निष्पक्ष और स्वतंत्र संपन्न कराने को लेकर आयोग ने जिले के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने की तैयारी की है. इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा तिथि वार समय-सारणी जारी कर दी है. नौ जून को स्वीप कार्यक्रम से संबंधित विषयों के संबंध में प्रशिक्षण सत्र दो सत्र […]
आरा : विधानसभा चुनाव को बेहतर ढंग से निष्पक्ष और स्वतंत्र संपन्न कराने को लेकर आयोग ने जिले के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने की तैयारी की है. इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा तिथि वार समय-सारणी जारी कर दी है. नौ जून को स्वीप कार्यक्रम से संबंधित विषयों के संबंध में प्रशिक्षण सत्र दो सत्र में संपन्न होगा, जिसमें जिले के उपविकास आयुक्त श्यामानंद शर्मा और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभुनाथ झा हिस्सा लेंगे.
वहीं विधि-व्यवस्था और उत्पाद से संबंधित विषयों के संबंध में 10 जून को प्रशिक्षण दी जायेगी, जिसमें सहायक उत्पाद आयुक्त भोजपुर और उत्पाद निरीक्षक हिस्सा लेंगे. वहीं व्यय सह खर्च से संबंधित विषयों के संबंध में 11 जून को प्रशिक्षण दी जायेगी, जिसमें सहायक वाणिज्यकर आयुक्त और उनकी टीम हिस्सा लेगी. वहीं विधि-व्यवस्था को लेकर 30 जून को दो सत्रों में प्रशिक्षण दी जायेगी, जिसमें एसडीपीओ और सब इंस्पेक्टर हिस्सा लेंगे.
19 और 25 जून को विधानसभा चुनाव और मतदाता सूची तथा चुनाव से संबंधित सभी तरह की तैयारी को लेकर होनेवाले विशेष प्रशिक्षण सत्र में जिले के एसडीओ सदर आरा अनिल कुमार, एडीएम भोजपुर सुरेश कुमार सिन्हा, डीसीएलआर आरा कृष्ण मोहन, डीसीएलआर पीरो, डीसीएलआर जगदीशपुर कुमार रवींद्र, एसडीओ जगदीशपुर, एसडीओ पीरो, वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार तथा हेमंत कुमार सिंह सहित कई अधिकारी हिस्सा लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement