आरा : हुजूर सहारा इंडिया जमा पैसा नहीं दे रहा है. दौड़ लगाते-लगाते थक गया हूं. कर्मचारी प्रतिदिन कोई न कोई बहाना बना कर टाल दे रहे हैं. जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे. फरियादी की बात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नवीन चंद झा ने गड़हनी सहारा इंडिया पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
एसपी के जनता दरबार में भूमि विवाद, घरेलू हिंसा तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी से जुड़े मामले आये. घरेलू हिंसा से जुड़े मामले में एसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं भूमि विवाद से जुड़े मामलों में एसपी ने क्षेत्र के अंचलाधिकारी से मिल कर मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया है.
जनता दरबार में कई मामलों का ऑन द स्पॉट भी निष्पादन किया गया. एसपी ने कहा कि जनता दरबार में आये मामले का प्राथमिकता से निबटारा करें, ताकि एक ही काम के लिए आवेदक को दुबारा जनता दरबार में न आना पड़े. इस मौके पर नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार साही, नवादा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार झा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष, महिला थानाध्यक्ष कुमार अंचला सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे.