Advertisement
कोर्ट बम ब्लास्ट के आरोपित अखिलेश सहित तीन पर लगेगा सीसीए का प्रस्ताव
आरा : कोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट के आरोपित अखिलेश उपाध्याय उर्फ मुशा, प्रीतम यादव, रंजीत यादव पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है. मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही इन लोगों पर सीसीए लग जायेगा. इधर मई माह में 756 वांछित की गिरफ्तारी की गयी, जिनमें 274 लोगों को […]
आरा : कोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट के आरोपित अखिलेश उपाध्याय उर्फ मुशा, प्रीतम यादव, रंजीत यादव पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है. मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही इन लोगों पर सीसीए लग जायेगा.
इधर मई माह में 756 वांछित की गिरफ्तारी की गयी, जिनमें 274 लोगों को जेल भेजा गया, जबकि 482 लोगों को थाने स्तर से ही जमानत देकर रिहा किया गया. वहीं दूसरी तरफ 709 वारंटों का निष्पादन किया गया, जबकि 30 के घर कुर्की जब्ती की गयी.
इस संबंध में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध सीसीए लगाने का प्रस्ताव थानों से मांगा गया था, जहां पीरो और चरपोखरी से कोर्ट बम ब्लास्ट के आरोपित अखिलेश उर्फ मुशा तथा चरपोखरी से प्रीतम और रंजीत यादव के विरुद्ध सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिसे मुख्यालय को भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मई माह में अभियान चला कर 756 वांछितों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कांडों में फरार चल रहे 30 के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी है.
उन्होंने कहा कि नियमित रूप से विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही कुछ अपराधियों के विरुद्ध इनाम की राशि घोषित करने तथा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement