31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लोग हुए जख्मी, एक की हालत गंभीर, पटना रेफर

एनएच 30 पर सड़क दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. सड़क दुर्घटना में एनएच 30 पर अब तक कई लोग असमय काल के गाल में समा चुके हैं. रविवार की अहले सुबह तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने असनी गांव के समीप बाइक में टक्कर मार दी. जिससे स्वास्थ्य कर्मी मनोज सिंह […]

एनएच 30 पर सड़क दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. सड़क दुर्घटना में एनएच 30 पर अब तक कई लोग असमय काल के गाल में समा चुके हैं. रविवार की अहले सुबह तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने असनी गांव के समीप बाइक में टक्कर मार दी. जिससे स्वास्थ्य कर्मी मनोज सिंह के पुत्र राजीव रंजन उर्फ प्रिंस की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि इस घटना में राकेश सिंह तथा कार्तिक पांडेय जख्मी हो गये. घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा.
आरा/उदवंतनगर : आरा-मोहनिया मुख्य पथ पर असनी गांव के समीप बोलेरो व बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरियां गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र रविरंजन उर्फ प्रिंस की मौत हो गयी.
जबकि इस घटना में सेमरियां गांव निवासी योगेंद्र पांडेय के पुत्र कार्तिक पांडेय तथा विंदेश्वरी सिंह के पुत्र राकेश पांडेय गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां राकेश की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जबकि कार्तिक पांडेय का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल कराया गया. बता दें कि शनिवार को प्रिंस के आरा स्थित घर का गृह प्रवेश हुआ था. घटना के बाद मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
शनिवार को भी हुई थी सड़क दुर्घटना में एनएच 30 पर दो लोगों की मौत
आरा-मोहनिया पथ पर शनिवार को जहां दुलौर गांव के समीप ट्रक की चपेट में से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी थी.
वहीं, धनगाई थाना क्षेत्र के एनएच 30 के पोखर गांव के समीप पिकअप वाहन की चपेट में आने से हरनाटांड़ गांव निवासी यमुना चौधरी के पुत्र अजय चौधरी की मौत हो गयी थी. वहीं रविवार की अहले सुबह भी बोलरो की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. दो दिनों के अंदर अब तक तीन लोगों की जानें जा चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें