19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक से प्रखंड कार्यालय जा रहा था मनीष

आरा-सासाराम पथ पर जीरो माइल के समीप हुआ हादसा बेलगाम ट्रक ने जीरो माइल के समीप बाइक सवार जगदीशपुर के प्रखंड कर्मचारी इंदिरा आवास सहायक मनीष कुमार को रौंद डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर […]

आरा-सासाराम पथ पर जीरो माइल के समीप हुआ हादसा
बेलगाम ट्रक ने जीरो माइल के समीप बाइक सवार जगदीशपुर के प्रखंड कर्मचारी इंदिरा आवास सहायक मनीष कुमार को रौंद डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग लगा दी.
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. वहीं आक्रोशित भीड़ पुलिस से भी उलझ गयी, जिसके बाद विधि-व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न इसके लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया, जिससे भगदड़ मच गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.
आरा/उदवंतनगर : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ला निवासी सुदामा ठाकुर के पुत्र मनीष कुमार की मौत हो गयी. मनीष जगदीशपुर प्रखंड में इंदिरा आवास सहायक के रूप में पदस्थापित था. ये लोग मूल रूप से बिहिया थाना क्षेत्र के घाघा बाजार के रहनेवाले हैं. (वर्तमान में अनाइठ मुहल्ले में रहते हैं.)
घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों के साथ भी आक्रोशित लोग उलझ गये, जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा. तीन घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पुलिस व स्थानीय लोगों ने किसी तरह ट्रक में लगे आग को बुझाया. मौके पर पहुंचे एसपी तथा अभियान एएसपी के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.
तीन घंटे तक दहशत में रहे यात्री : सड़क जाम रहने तथा आक्रोशित लोगों द्वारा की जा रही आगजनी के बाद जाम में फंसे यात्री पूरी तरह दहशत में आ गये. लोग चिलचिलाती धूप में वाहनों से निकल कर छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पैदल जाने लगे. वहीं जाम में फंसे वाहन के यात्री पूरी तरह दहशत में रहे. हालांकि बाद में प्रशासन के काफी मशक्कत के बाद यातायात सुचारु रूप से बहाल हो सका.
घर का बड़ा बेटा था मनीष : मनीष के पिता सुदामा ठाकुर मुजफ्फरपुर में सैप जवान के रूप में पदस्थापित है. वहीं उसके दो भाई अनिश और गौरव पढ़ाई करते हैं. मृतक की मां मिथिलेश देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना के वक्त मनीष बाइक से जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय जा रहा था. उसी वक्त यह हादसा हुआ.
चार नामजद सहित 30 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी हुई दर्ज : घटना के बाद पुलिस के साथ झड़प करने, आगजनी तथा विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के मामले में पुलिस ने उदवंतनगर थाना में चार लोगों को नामजद करते हुए 30 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें