आरा : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर जिले के गृहरक्षक चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे. गृहरक्षकों के हड़ताल पर रहने से शहर की ट्राफिक व्यवस्था चरमरा गयी है.
शीश महल चौक, शिवगंज मोड़, मठिया मोड़, धोबीघटवा तथा चंदवा मोड़ पर होम गार्ड के जवान नहीं रहने से यात्रियों को जाम से जुझना पड़ा. जिलाध्यक्ष नंद कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई शुरू हो गयी है. जब तक पांच सूत्री मांगे पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि हड़ताल के अगले चरण में 20 मई को चक्का जाम तथा 21 को जेल भरो आंदोलन चलाया जायेगा. इस मौके पर राम दयाला सिंह, रामेश्वर सिंह, राम नारायण सिंह, राम गहन सिंह, निर्मल कुमार, राम जी सिंह, लाल बहादुर सिंह, अखिलेश पाठक, राम प्रकाश सिंह आदि थे.