Advertisement
जिला शिक्षा पदाधिकारी को डीएम ने दी प्रभातफेरी की जिम्मेवारी
आरा : वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की तैयारी को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में डीएम ने वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर एक कार्य योजना तैयार करने का पदाधिकारियों को निर्देश […]
आरा : वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की तैयारी को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में डीएम ने वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर एक कार्य योजना तैयार करने का पदाधिकारियों को निर्देश दिया.
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस अवसर पर प्रभात फेरी निकालने की जिम्मेवारी सौंपी. डीएम ने बताया कि वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करने की तैयारी की गयी है.
इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन आरा और जगदीशपुर में संपन्न कराने को लेकर कला संस्कृति विभाग से जिला प्रशासन को करीब 20 लाख रुपये की राशि भी आवंटित की गयी है. बैठक में अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त उमेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मेदों दास, इरशाद अहमद सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर डीएम ने सभी इआर ओके साथ मतदाता शुद्धीकरण के अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गयी, जबकि जिला प्रबंधक एसएफसी के साथ धान अधिप्राप्ति कार्य की अलग से समीक्षा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement