31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बनी जंगल राज टू जैसी स्थिति : भूपेंद्र

आरा : भाजपा की क्षेत्रीय बैठक नागरी प्रचारिणी सभागार में आयोजित हुई, जिसमें शाहाबाद के आरा, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर जिला के पार्टी नेताओं ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भोजपुर सुरेश सिंह ने की. बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह बिहार प्रभारी व सांसद भुपेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन […]

आरा : भाजपा की क्षेत्रीय बैठक नागरी प्रचारिणी सभागार में आयोजित हुई, जिसमें शाहाबाद के आरा, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर जिला के पार्टी नेताओं ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भोजपुर सुरेश सिंह ने की. बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह बिहार प्रभारी व सांसद भुपेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री नागेंद्र सिंह उपस्थित थे.

बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर वंदे मातरम् के साथ हुई. भाजपा बिहार प्रभारी सह सांसद भुपेंद्र यादव ने कहा कि पूरे देश में भाजपा के पक्ष में सकारात्मक लहर चल रही है. बिहार में जिस तरह से लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, वह किसी आंधी से कम नहीं है. भाजपा में विश्व में नंबर वन पार्टी बन चुकी है. भाजपा का स्वरूप पूरे देश में कुंभ मेले के समान बनता जा रहा है.

कांग्रेस, जदयू, राजद जैसी पार्टियां जनता को बेवकुफ बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर गलत रूप से प्रचार कर रही है. इस बिल से गरीब किसान को फायदा ही फायदा है. बिहार के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ा जायेगा. राज्य में जंगल राज टू जैसी स्थिति बन गयी है. इसके लिए चुनाव लड़ कर बिहार में विकास को केंद्र के सहयोग से लाया जायेगा.

प्रदेश संगठन मंत्री नागेंद्र सिंह ने पार्टी की सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए एक-एक कर चारों जिले की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान की समय सीमा बढ़ा कर 30 अप्रैल कर दी गयी है.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र की योजनाओं के बारे में जनता को घर-घर जाकर बताने की अपील की. वहीं 14 अप्रैल को पटना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया. क्षेत्रीय प्रभारी सुधीर शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में चुनावी शंख नाद होगा. भाजपा उपाध्यक्ष सह सदस्यता प्रभारी इ धीरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा का सक्रिय सदस्य बनने के लिए 100 सदस्य बनाना अनिवार्य है.

कार्यक्रम में बिहार प्रभारी भुपेंद्र यादव को इ धीरेंद्र सिंह को तलवार, अंग वस्त्र एवं फूल माला से स्वागत किया. इस अवसर पर विस उपाध्यक्ष अरमेंद्र प्रताप सिंह, सांसद अश्विनी चौबे, निवेदिता सिंह, विशेश्वर ओझा, विधायक संजय सिंह टाइगर, मुन्नी देवी, शिवेश कुमार सहित पार्टी के चारों जिला के जिलाध्यक्ष सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. मंच संचालन डॉ हरेंद्र पांडेय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें