Advertisement
चार दिनों से दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप
जगदीशपुर- बिहिया मुख्य मार्ग को किया घंटों बाधित आरा/जगदीशपुर : विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग को लेकर दर्जनों गांवों के ग्रामीण सड़क पर उतर आये. जगदीशपुर-बिहिया मुख्य मार्ग को त्रिमूर्ति गांव के समीप जाम कर यातायात को लगभग दो घंटे तक बाधित कर दिया. इस दौरान ग्रामीण गांवों में जल्द-से-जल्द विद्युत सेवा बहाल कराने […]
जगदीशपुर- बिहिया मुख्य मार्ग को किया घंटों बाधित
आरा/जगदीशपुर : विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग को लेकर दर्जनों गांवों के ग्रामीण सड़क पर उतर आये. जगदीशपुर-बिहिया मुख्य मार्ग को त्रिमूर्ति गांव के समीप जाम कर यातायात को लगभग दो घंटे तक बाधित कर दिया. इस दौरान ग्रामीण गांवों में जल्द-से-जल्द विद्युत सेवा बहाल कराने की मांग कर रहे थे.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि विद्युत विभाग के लचर रवैये के कारण चार दिनों से दर्जनों गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित है. इधर लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंचे एसडीओ के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
अधिकारियों के आश्वासन के बाद हटा जाम
चार दिनों से जगदीशपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप है. इसे लेकर सोमवार को दर्जनों गांवों के उपभोक्ता सड़क पर उतर गये. जगदीशपुर- बिहिया मुख्य मार्ग को त्रिमूर्ति गांव के समीप सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
जजर्र तार को बदलने का निर्देश दिया गया था
बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि गत दिनों लूज तार की वजह से शॉर्ट सर्किट होने से किसानों की फसल जल गयी थी, जिसके बाद जजर्र तार को बदलने का निर्देश दिया गया था. इसे लेकर तारों को बदला जा रहा है. इस कारण इन गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी है. जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement