10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोज 100 नावों का हो परिचालन

डीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर लिया जायजा आरा: सोमवार को डीएम पंकज कुमार पाल अधिकारियों के साथ बड़हरा प्रख्ंाड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया. वहीं बड़हरा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच राहत कार्य में तेजी लाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने […]

डीएम ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर लिया जायजा

आरा: सोमवार को डीएम पंकज कुमार पाल अधिकारियों के साथ बड़हरा प्रख्ंाड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया. वहीं बड़हरा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच राहत कार्य में तेजी लाने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक दिन चार हजार परिवारों के बीच खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित होना चाहिए. वहीं बड़हरा प्रखंड में आबादी निष्क्रमण को लेकर 72 नावों के बजाये 100 नावों का प्रतिदिन परिचालन सुनिश्चित कराये. इसमें किसी प्रकार की कोताही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिले में गंगा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गयी है. ऐसे में बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच राहत कार्य में तेजी लाना प्रशासन के लिए चुनौती है. बावजूद इसके अधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अब तक जिले में बाढ़ प्रभावित 12 हजार 215 परिवारों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है. वहीं जिले में अब तक 67 हजार 529 पीडि़त परिवारों के बीच फ ूड पैकेट का वितरण किया गया है. बाढ़ से मरनेवाले 12 मृतकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के रूप में प्रति मृतक डेढ़ लाख की दर से 18 लाख रुपये की राशि दी गयी है. बैठक में अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा, एसडीओ सदर माधव कुमार सिंह, जिला प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रदीप कुमार गुप्ता, डीएम के ओएसडी लाल ज्योति नाथ शहादेव, बीडीओ, सीओ तथा कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

प्रशासन की डुगडुगी से बाढ़पीडि़तों में दहशत

शाहपुर : सुनो, सुनो, सुनो. ध्यान से सुनो. ग्रामीणों को सूचित किया जाता है कि क्षेत्र में बाढ़ का खतरा उत्पन्न होनेवाला है़ इसलिए समय रहते गांववाले सरकार द्वारा चिह्नित किये गये ऊंचे शरणस्थल पर चले जायें ताकि आप की जान की हिफाजत हो सके़ सोमवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रखंड के तमाम लोगों को माइक के माध्यम से सावधान किया गया़ लेकिन प्रशासन की यह डुगडुगी ने बाढ़ से घिरे गांवो में कहीं पहुंची, तो कहीं लाउडस्पीकर के माध्यम तो कहीं शाही अंदाज में कई यंत्र के माध्यम से बाढ़ से घिरे लोगो को सावधान किया गया़ प्रशासन द्वारा दी गयी अचानक सूचना से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दहशत इस कदर बढ़ गया कि लोग अपने नाते, रिश्तेदारांे के यहां फोन कर अपने ठहरने का प्रबंध कराने में लग गये़ पानी के लगातार बढ़ने सेे क्षेत्र में विकराल रूप बाढ़ ने धारण कर दिया है़ हजारों घरों में बाढ़ का पानी पांच के सात फुट तक भर गया है़ लोग खाना पकाने में भी असमर्थ दिख रहे हैं़ प्रशासन द्वारा बाढ़ के संभावित खतरें के मद्वेनजर गांवों में हाइ अलर्ट की मुनादी के बाद हजारों परिवार भयभीत हैं़ किसी अनहोनी की घटना को लेकर बाढ़ क्षेत्रों में फंसे हुए लोग काफी चिंतित हैं कि पता नहीं कब क्या हो जाये़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel