Advertisement
तत्काल टिकट नहीं बनने पर यात्रियों का हंगामा
आरा : आरक्षण कार्यालय में तीन दिनों से खराब मशीन को दानापुर से आये इंजीनियरों ने रविवार को ठीक कर दिया. मशीन ठीक होते ही यात्रियों की लंबी कतार काउंटर पर लग गयी. बड़ी संख्या में आरक्षण टिकट लेने आये यात्रियों ने विरोध में जम कर हंगामा किया. यात्रियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि […]
आरा : आरक्षण कार्यालय में तीन दिनों से खराब मशीन को दानापुर से आये इंजीनियरों ने रविवार को ठीक कर दिया. मशीन ठीक होते ही यात्रियों की लंबी कतार काउंटर पर लग गयी. बड़ी संख्या में आरक्षण टिकट लेने आये यात्रियों ने विरोध में जम कर हंगामा किया. यात्रियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मशीन ठीक होने पर भी टिकट नहीं बना.
यात्रियों का कहना है कि तीन दिनों से लगातार आने के बावजूद काउंटर के अंदर बैठनेवाले कर्मचारी टिकट बनाने में आनाकानी कर रहे हैं. रेल सूत्रों के अनुसार, गुरुवार से ही मशीन खराब रहने के कारण यात्रियों का टिकट नहीं बन रहा था. टिकट कटाने के लिए लोग प्रतिदिन काउंटर पर आते थे और मायूस होकर अपने घर लौट जाते थे. लेकिन, यात्रियों का गुस्सा शुक्रवार को भड़क उठा और रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे. विदित हो कि आरक्षण भवन के सीआरएस की लापरवाही की वजह से मशीन में त्रुटि आयी थी. यात्रियों की मानें तो सीआरएस अपनी ड्यूटी इमानदारी पूर्वक नहीं करते हैं.
वे हमेशा अपनी ड्यूटी में कटौती करते हुए पटना भागने के चक्कर में लगे रहते हैं. इन्ही सब मुद्दों को लेकर यात्री हंगामा कर मशीन को दुरुस्त करने की मांग कर रहे थे. दानापुर के सीनियर डीसीएम अमिताभ प्रभाकर ने आरा स्टेशन पर कैंप किया. उनके नेतृत्व में रविवार की सुबह मशीन को इंजीनियरों ने ठीक कर दिया, लेकिन तीन दिनों में रेलवे विभाग को करोड़ों रुपये के राजस्व की क्षति हुई. दूसरी ओर यात्रियों को भी काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ा. मशीन के ठीक होते ही पीआरएस भवन में यात्रियों का लंबा हुजूम आरक्षित टिकट लेने के लिए जुटा था.
नहीं बना तत्काल टिकट
रविवार की सुबह मशीन ठीक होने के बाद भी यात्रियों का तत्काल टिकट नहीं बन पाया. इसको लेकर यात्रियों ने रेलवे विभाग के खिलाफ जम कर हंगामा किया. वे तत्काल टिकट बनाने की मांग करने लगे. तत्काल टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े यात्रियों को रेलवे विभाग के अधिकारियों ने मशीन की त्रुटि की बात बता कर किसी तरह शांत कराने का प्रयास किया. अधिकारियों ने कहा कि सोमवार से तत्काल टिकट अपने समय से बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement