30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में जमुआव पैक्स गोदाम से धान का ढाई हजार बोरा किया जब्त

धान कालाबाजारी के मामले में पंडुरा व जमुआव पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी हुई दर्ज आरा : जिला प्रशासन के अथक प्रयास के बाद भी जिले में धान अधिप्राप्ति में बिचौलियों की बोलबाला रोकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं पैक्स द्वारा की जा रही धान खरीद मामले में अध्यक्ष और बिचौलियों के सांठ गांठ […]

धान कालाबाजारी के मामले में पंडुरा व जमुआव पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी हुई दर्ज
आरा : जिला प्रशासन के अथक प्रयास के बाद भी जिले में धान अधिप्राप्ति में बिचौलियों की बोलबाला रोकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं पैक्स द्वारा की जा रही धान खरीद मामले में अध्यक्ष और बिचौलियों के सांठ गांठ होने का एक मामला फिर सामने आया, जिसके कारण किसानों को धान पैक्स के माध्यम से बेचने में परेशानी हो रही है.
प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि संदेश प्रखंड के जमुआव पैक्स अध्यक्ष द्वारा गलत तरीके से बिचौलियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर धान की खरीद कर पैक्स गोदाम में रखी गयी है. इस सूचना के मिलने के साथ ही जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार को फौरन कार्रवाई करने का आदेश दिया. डीएम के आदेश के बाद एसडीओ ने औचक छापेमारी अभियान को ले उपसमाहर्ता भूमि सुधार कृष्ण मोहन और जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह की दो सदस्यीय टीम का गठित की. टीम द्वारा जब जमुआव पैक्स गोदाम पर छापेमारी की गयी, तो गोदाम में अवैध ढंग से रखे करीब ढ़ाई से तीन हजार बोरा धान बरामद किया गया.
टीम ने फौरन गोदाम को सील कर जमुआव पैक्स अध्यक्ष पर जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं छापेमारी के दौरान ही गोदाम के पास खड़े दो धान से लदे ट्रक को भी जब्त किया गया. जब अधिकारियों की टीम ने ट्रक चालक से धान के संबंध में पूछताछ की तो बताया कि यह धान जगदीशपुर प्रखंड के दुल्हीनगंज से लाया गया है. यह धान पंड़ुरा पैक्स अध्यक्ष का है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे छापेमारी अभियान का अनुश्रवण कर रहे अनुमंडलाधिकारी सदर ने संदेश सीओ को ट्रक चालक और पंड़ुरा पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया. एसडीओ के आदेश के बाद सीओ ने पंड़ुरा पैक्स अध्यक्ष और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर एसडीओ ने बताया कि जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जमुआव पैक्स को धान खरीद करने के लिए कोई सीसी नहीं किया गया है और नहीं कोई आदेश दिया गया है. बावजूद इसके जमुआव पैक्स द्वारा गलत ढंग से धान की खरीद की गयी है. इसके पूर्व एसडीओ द्वारा उदवंतनगर प्रखंड के उदवंतनगर गांव में भी बिचौलिये के करीब चार हजार बोरा धान को जब्त किया गया था. इसके पूर्व बाजार समिति से करीब चार ट्रक धान और उदवंतनगर थाना के समीप से करीब पांच ट्रक धान अब तक जब्त किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें