पीरो : स्थानीय पुलिस व प्रशासन की लापरवाही के कारण पीरो का अति व्यस्त लोहिया चौक से सब्जी मंडी तक आरा- सासाराम स्टेट हाइवे यात्री वाहनों का अवैध स्टैंड बन गया है. जबकि बिहिया रोड की हालत भी इससे कुछ ज्यादा बेहतर नहीं है.
Advertisement
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे बना वाहन पड़ाव, हर रोज सड़क रहती है जाम
पीरो : स्थानीय पुलिस व प्रशासन की लापरवाही के कारण पीरो का अति व्यस्त लोहिया चौक से सब्जी मंडी तक आरा- सासाराम स्टेट हाइवे यात्री वाहनों का अवैध स्टैंड बन गया है. जबकि बिहिया रोड की हालत भी इससे कुछ ज्यादा बेहतर नहीं है. हालत यह है कि यहां यातायात कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाते […]
हालत यह है कि यहां यातायात कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए वाहनचालक दिख रहे हैं. सड़क पर जहां- तहां वाहनों की पार्किंग से लोहिया चौक से सब्जी मंडी तक हर रोज जाम लग रहा है. ऑटोचालकों ने तो लोहिया चौक के समीप बिहिया रोड में अपना आशियाना ही बना रखा है.
सड़क जाम होने के बावजूद पुलिस प्रशासन का इस पर ध्यान नहीं जाता, जिससे यहां मौजूद अवैध पार्किंग में वाहनचालक आराम से गाड़ी खड़ी करते हैं. सड़क जाम की स्थिति इतनी बदतर हो जाती है कि लोगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी होती है.
पुलिस की कवायद का नहीं दिखता असर : स्थानीय पुलिस के अधिकारी और जवान कभी कभार सड़क पर खड़े वाहनों को खदेड़ते नजर आ जाते हैं. पुलिस की कार्रवाई के वक्त तो वाहनचालक हट जाते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
सड़क पर जहां तहां वाहन खड़ा करनेवाले वाहनचालकों और वाहनमालिकों को अब चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
पंकज कुमार, थानाध्यक्ष पीरो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement