बिहिया : दानापुर रेल मंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार को ट्रेन से महिला यात्री का पर्स उड़ाकर भाग रहे एक उचक्के को ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने पकड़कर धुनाई कर दी और फिर बिहिया में रेल पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये उचक्के का नाम अशोक यादव है, जो कि बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चकरहसी गांव निवासी है.
Advertisement
महिला का पर्स लेकर भाग रहा उचक्का धराया, पिटाई
बिहिया : दानापुर रेल मंडल के बिहिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार को ट्रेन से महिला यात्री का पर्स उड़ाकर भाग रहे एक उचक्के को ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने पकड़कर धुनाई कर दी और फिर बिहिया में रेल पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये उचक्के का नाम अशोक यादव है, जो कि बक्सर […]
जानकारी के अनुसार उचक्के ने आरा-बक्सर रेलखंड पर अप फरक्का एक्सप्रेस से एक महिला यात्री का पर्स उड़ा लिया तथा पर्स समेत बक्सर से चलकर पटना तक जानेवाली 510 डाउन इएमयू में महिला बोगी में सवार होकर एक अन्य महिला यात्री का पर्स उड़ाने लगा.
उचक्के की गतिविधियों को देखकर रघुनाथपुर स्टेशन पर यात्रियों ने उसे पकड़ लिया ओर धुनाई कर दी. रेल यात्रियों ने मामले की सूचना बिहिया स्टेशन व स्टेशन पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी को दी, जिससे ट्रेन के बिहिया पहुंचते ही पुलिस ने उसे पर्स समेत गिरफ्तार कर लिया.
इस दौरान स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी रही. जीआरपी पोस्ट बिहिया के हरेंद्र यादव ने बताया कि बरामद किये गये पर्स से एक आधार कार्ड व 1400 रुपये नकद बरामद किये गये हैं. उक्त पर्स में रखे आधार कार्ड में पूर्वी दिल्ली के साउथ गणेश नगर निवासी संजय कुमार की पत्नी शीला देवी का नाम लिखा हुआ है. रेल पुलिस ने पकड़े गये उचक्के को जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement