Advertisement
भोजपुर : मामला सेक्स रैकेट का, गिरफ्तार इंजीनियर और संचालक को भेजा गया जेल
आरा (भोजपुर) : नाबालिग लड़की को सेक्स रैकेट में शामिल करने और उसके साथ गंदा काम करनेवाले इंजीनियर व सेक्स रैकेट के संचालक को पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. गौरतलब है कि रोहतास जिले के नोखा थाने के शेखपुरवा गांव निवासी इंजीनियर अमरेश कुमार सिंह को हाजीपुर व सेक्स रैकेट […]
आरा (भोजपुर) : नाबालिग लड़की को सेक्स रैकेट में शामिल करने और उसके साथ गंदा काम करनेवाले इंजीनियर व सेक्स रैकेट के संचालक को पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
गौरतलब है कि रोहतास जिले के नोखा थाने के शेखपुरवा गांव निवासी इंजीनियर अमरेश कुमार सिंह को हाजीपुर व सेक्स रैकेट का संचालन करनेवाले नवादा जिले के संजय पासवान उर्फ पंडित जी उर्फ जीजा जी को कैमूर के भभुआ से गिरफ्तार किया गया था. सूचना है कि इंजीनियर और संजय से पूछताछ के दौरान कई जानकारियां दी हैं. पुलिस जांच में बाधा नहीं पहुंचने के कारण इसका खुलासा नहीं कर रही है.
कैमूर : फर्जी आइडी पर कैमूर में संजय ने लिया था होटल
भभुआ (कैमूर) : होटल मालिक ने बताया कि संजय उर्फ जीजा अमित कुमार के फर्जी आइडी पर कैमूर होटल में रह रहा था, जो उसने फोटो पहचानपत्र दिया तो उसमें फोटो तो संजय का था. लेकिन उस पर नाम अमित कुमार पिता का नाम हरिशंकर ठाकुर, कलेर, अरवल का पता दर्ज था. होटल के रजिस्टर में काम वाले कॉलम में दवा बेचने का कारोबार लिखा गया था. भोजपुर पुलिस सादे लिबास में स्कॉर्पियो गाड़ी से आयी और उसे दबोच लिया. पुिलस के साथ एक महिला भी आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement