28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चमकी से पीड़ित दो बच्चियां पटना रेफर

आरा : मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में कहर मचानेवाली चमकी बुखार की धमक भोजपुर में पहुंच गयी है. मंगलवार को जिले में चमकी बुखार यानी जापानी इंसेफलाइटिस की चपेट में एक साढ़े तीन साल की बच्ची व तीन माह की बच्ची आ गयी है. दोनों बच्चियों को हाइ फीवर था. सदर अस्पताल में इलाज के […]

आरा : मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में कहर मचानेवाली चमकी बुखार की धमक भोजपुर में पहुंच गयी है. मंगलवार को जिले में चमकी बुखार यानी जापानी इंसेफलाइटिस की चपेट में एक साढ़े तीन साल की बच्ची व तीन माह की बच्ची आ गयी है. दोनों बच्चियों को हाइ फीवर था. सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है.

बच्ची उदवंतनगर के तेतरिया गांव निवासी शंकर पंडित की बेटी ऋतु कुमारी है. वह अपने ननिहाल चरपोखरी के एकौनी गयी थी. उसकी तबीयत खराब हो गयी थी. उसे इलाज के लिए प्राइवेट स्तर पर इलाज कराया गया, जहां स्लाइन चढ़ाया गया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गयी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
वहीं दूसरी ओर बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा टोला गांव में एक तीन माह की बच्ची चंदन की पुत्री राधिका चमकी बुखार की चपेट में आ गयी. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने पहले बच्ची की जांच की. इसके बाद सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा ने बच्चे की जांच की और दवा दी. ड्यूटी पर तैनात डॉ विकास सिंह द्वारा बच्चे का इलाज किया गया. वहीं सदर अस्पताल की अर्पणा झा ने बताया कि बच्ची में चमकी बुखार के लक्षण मिले हैं, उसका इलाज किया जा रहा है. उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर है.
शुरू में ग्लूकोज कम था. बाद में इलाज के तहत उसे मेंटेन किया गया. इस बाबत सिविल सर्जन डॉ ललितेश्वर प्रसाद झा ने बताया कि चमकी बुखार को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी अलर्ट है. हर तरह की व्यवस्था कर ली गयी है. एेसी वार्ड भी है और सारी दवाइयां भी उपलब्ध हैं. उन्होंने इसके रोक थाम के लिए बताया कि बच्चों को गर्मी से बचाकर रखें. शुद्ध वातावरण व ठंड में रखे. बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाते रहे. बुखार आने पर तुरंत अस्पताल पहुंचकर चिकित्सीय सलाह लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें