आरा : लोकसभा चुनाव को लेकर आरा मंडल कारा में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. कारा प्रशासन द्वारा सभी वार्डों की तलाशी ली गयी. दो घंटे तक चले इस अभियान में वार्ड नंबर-सात तथा वार्ड नंबर-20 के पास छुपा कर रखे गये दो मोबाइल जब्त किये गये. इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.
Advertisement
चुनाव को ले आरा जेल में छापेमारी, दो मोबाइल जब्त
आरा : लोकसभा चुनाव को लेकर आरा मंडल कारा में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. कारा प्रशासन द्वारा सभी वार्डों की तलाशी ली गयी. दो घंटे तक चले इस अभियान में वार्ड नंबर-सात तथा वार्ड नंबर-20 के पास छुपा कर रखे गये दो मोबाइल जब्त किये गये. इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज […]
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कारा प्रशासन द्वारा की गयी इस कार्रवाई से आरा मंडल कारा में बंदियों के बीच हड़कंप मच गया. इससे पहले आरा मंडल कारा में बंद कई कुख्यात अपराधियों को जिला बदर भी किया गया है. कारा प्रशासन व जिला प्रशासन को अंदेशा था कि इन लोगों को आरा मंडल कारा में रहते हुए चुनाव प्रभावित होगा.
इसको लेकर कुछ लोगों को जिला बदर किया गया. इधर, मंडल कारा में बंदियों के बीच मोबाइल से बात करने की सूचना कारा प्रशासन को मिली थी. इसके बाद कारा प्रशासन द्वारा दो घंटे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इस संबंध में जेल अधीक्षक निरंजन पंडित ने बताया कि दो वार्डों के बाहर छुपाकर रखे गये मोबाइल बरामद किये गये हैं. इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement