आरा/बिहिया : कहा जाता है कि कभी-कभी छोटी सी घाव भी नासूर बन जाती है. छोटी सी लापरवाही ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया. बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव में सल्फास खाने से हुई बिहारी गोंड की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.
Advertisement
अपनी ही दुकान की चायपत्ती बनी बिहारी की मौत का कारण
आरा/बिहिया : कहा जाता है कि कभी-कभी छोटी सी घाव भी नासूर बन जाती है. छोटी सी लापरवाही ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया. बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव में सल्फास खाने से हुई बिहारी गोंड की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. एक छोटी सी लापरवाही […]
एक छोटी सी लापरवाही के कारण बिहारी गोंड मौत के मुंह में समा गये. हालांकि उनके चार नतीनी और पत्नी की हालत भी गंभीर है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. लापरवाही का मंजर इस कदर दिखा की अपने ही दुकान की चायपत्ती जानलेवा बन गयी. सल्फास के पुड़िया में रखी चायपत्ती का सेवन करने से जहां एक की मौत हो गयी.
वहीं परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज हो रहा है. हालांकि डॉक्टरों की मानें तो ये सभी लोग अब खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये और जांच-पड़ताल शुरू कर दिये. हालांकि घटना को लेकर अन्य तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं. बताया जा रहा है कि सल्फास खरीदने पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध है.
बावजूद सल्फास इनके घर कैसे आया यह जांच का विषय है. बहरहाल परिजन बता रहे हैं कि अनाज में रखने के लिए लाया गया था. जल्दबाजी में बच्चियों ने उसी पुड़िया में चायपत्ती रख दिया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ. बच्चियों ने बताया कि सुबह में चायपत्ती खत्म हो गयी थी. उन्हें नहीं पता था जिसके कारण हादसा हुआ.
दवा दुकानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है सल्फास की गोली : इस संबंध में डॉ केएन सिन्हा ने बताया कि सल्फास की टिकिया पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. खासकर नौजवान युवक और युवतियों को सल्फास नहीं दिया जाता है.
कभी-कभार लोग अनाज में डालने के नाम पर दुकान से खरीद कर ले जाते हैं. सल्फास खाने से अक्सर लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं. ऐसे मरीजों को बचाना काफी मुश्किल हो जाता है. हालांकि सल्फास का सुगंध भी हानिकारक होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement