आरा : बार एसोसिएशन के बीस पदों के लिए होनेवाले चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता हॉल में बुधवार को सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा.
Advertisement
बार एसोसिएशन का चुनाव आज, तैयारी पूरी
आरा : बार एसोसिएशन के बीस पदों के लिए होनेवाले चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो गयी हैं. सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता हॉल में बुधवार को सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा. इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाची पदाधिकारी विष्णुधर पांडेय ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराने व […]
इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाची पदाधिकारी विष्णुधर पांडेय ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराने व मतदान व मतपत्र की गिनती को लेकर दंडाधिकारी समेत पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है.
उन्होंने बताया कि चुनाव गाइड लाइन के तहत कोई भी उम्मीदवार सिविल कोर्ट परिसर में पोस्टर, बैनर व टेंट नहीं लगायेंगे. मतदान के दिन कोर्ट के मुख्य मार्ग को बाधित नहीं करेंगे. मतदान के लिए आठ बूथ बनाये गये हैं.
मतदान के दिन 10 अप्रैल को अधिवक्ता संघ द्वारा नो वर्क रहेगा तथा सभी मतदाताओं को राज्य बार काउंसिल या आरा बार एसोसिएशन द्वारा निर्गत पहचान पत्र साथ लाना होगा तभी मतदान में भाग ले सकेंगे. मतगणना उसी दिन दो बजे दोपहर के बाद शुरू की जायेगी. मतगणना होने के बाद विजयी प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी. बता दें कि 20 पदों के लिए कुल 55 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement